10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेमो करा कर की गयी शराबी की पहचान

मुंगेर : शराबियों की पहचान के लिए अब मुंगेर पुलिस ब्रेथ एनलाइजर मशीन का उपयोग करेगी. बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कार्यालय में इसका डेमो कराया. जिसके माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार मशीन शराब पीने वालों की पहचान करेगी. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसे सफल बनाने के लिए […]

मुंगेर : शराबियों की पहचान के लिए अब मुंगेर पुलिस ब्रेथ एनलाइजर मशीन का उपयोग करेगी. बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कार्यालय में इसका डेमो कराया. जिसके माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार मशीन शराब पीने वालों की पहचान करेगी. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसे सफल बनाने के लिए सरकार एड़ी-चोटी एक कर रही है. सरकार ने मुंगेर जिले को दो ब्रेथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध कराया गया है.

जिसमें एक पुलिस विभाग एवं दूसरा उत्पाद विभाग को दिया गया है. क्या है ब्रेथ एनलाइजर मशीन.ब्रेथ एनलाइजर एक ऐसा उपकरण है जिसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि संबंधित व्यक्ति के शरीर में अलकोहल की मात्रा कितनी है. यह उक्त व्यक्ति के सांस के माध्यम से पता लगाया जाता है. यह भी देखा जाता है कि ब्रेथ एनलाइजर से जांच के वक्त संबंधित व्यक्ति कितनी मात्रा में शराब पी रखी है. हालांकि हर व्यक्ति के शरीर में अल्कोहल मौजूद रहता है. लेकिन शराब के रुप में लिये गये अलकोहल को ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से पकड़ा जा सकता है.

विदित हो कि 13 मई 1954 को रोबर्ट फ्रैंक कोरकैस्टिन ने रक्त में मौजूद अलकोहल की मात्रा की जांच के लिए इसे बनाया था. 1967 में ग्रेट ब्रिटेन में रोड सैक्टी एक्ट के लागू होने पर टॉम पोरिजोंस ने ब्रेथ एनलाइलर को पेश किया था. अब इसका उपयोग देश-दुनिया में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. कहते हैं पुलिस अधीक्षक. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस विभाग को पहले चरण में एक ब्रेथ एनलाइजर मशीन प्रिंटर के साथ उपलब्ध कराया गया है. जिसके माध्यम से शराबियों को पुलिस पकड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें