Advertisement
बरियारपुर में 12 घंटे में दो की हत्या
मुंगेर : भले ही भीड़ अपराधी को पीट-पीट मार कर डाला हो और कुख्यात अपराधी जुगवा अब जेल के सलाखों के पीछे हो. किंतु बरियारपुर में अपराध थमने वाला नहीं है. एक बार फिर से अपराधी यहां फन फैलाने लगा है. मात्र 12 घंटे में ही दो लोगों की हत्या से एक बार फिर बरियारपुर […]
मुंगेर : भले ही भीड़ अपराधी को पीट-पीट मार कर डाला हो और कुख्यात अपराधी जुगवा अब जेल के सलाखों के पीछे हो. किंतु बरियारपुर में अपराध थमने वाला नहीं है. एक बार फिर से अपराधी यहां फन फैलाने लगा है. मात्र 12 घंटे में ही दो लोगों की हत्या से एक बार फिर बरियारपुर अपराधियों की चपेट में आ गया है. एक मामला बरियारपुर थाना में दर्ज है तो दूसरा रेल थाना जमालपुर में. किंतु दोनों ही मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
11 मार्च को अपराधियों ने बरियारपुर के एकाशी गंगा घाट पर फुलो देवी नामक महिला से छेड़खानी का प्रयास किया. जब उसका पति जवाहर मंडल ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अपराधियों ने महिला को पकड़ना चाहा. लेकिन भागने लगी. उस पर भी अपराधियों ने गोली चला दी.
गोली उसके सर को छूते हुए निकल गयी और वह घायल हो गयी. लेकिन महिला भागने में कामयाब रही. जिसके कारण उसका आबरू तो बच गया. किंतु वह अपने पति को खो दिया. इस मामले में गांव के ही सदानंद सिंह, घोलटा सिंह एवं ललटू सिंह को नामजद किया गया है. पुलिस अबतक इन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
जबकि उसी दिन मैट्रिक परीक्षार्थी सीढ़ी घाट सुलतानगंज निवासी मो. सरवर को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और शव को बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास फेंक दिया. इस हत्या की प्राथमिकी रेल थाना जमालपुर में भले ही हुआ हो. लेकिन 12 घंटे के अंदर दो लोगों की हत्या से एक बार फिर से बरियारपुर सुर्खियों में आ गया. समय रहते अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अपराधियों का तांडव पुन: प्रारंभ होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement