लापरवाही. मोबाइल टावर कंपनी ने 2008 से नहीं दिया टैक्स
Advertisement
लापरवाही. मोबाइल टावर कंपनी ने 2008 से नहीं दिया टैक्स
लापरवाही. मोबाइल टावर कंपनी ने 2008 से नहीं दिया टैक्स निगम का 40 लाख बकाया शहर में मोबाइल कंपनी के 54 टावर लगे हैं. लेकिन कंपनी द्वारा नगर निगम को टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण निगम का टैक्स विभिन्न मोबाइल टावर कंपनियों पर लगभग 40 लाख रुपये का बकाया है. […]
निगम का 40 लाख बकाया
शहर में मोबाइल कंपनी के 54 टावर लगे हैं. लेकिन कंपनी द्वारा नगर निगम को टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण निगम का टैक्स विभिन्न मोबाइल टावर कंपनियों पर लगभग 40 लाख रुपये का बकाया है. जिसमें आइडिया व यूनीनॉर का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में नहीं है और ये दोनों कंपनी निगम को राशि का भुगतान नहीं करता.
मुंगेर : शहर में मोबाइल कंपनी के 54 टावर लगे हैं. लेकिन नगर निगम को वर्ष 2008-09 से ही टावर कंपनियों द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सभी टावरों पर कुल लगभग 40 लाख रुपये बकाया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2008-09 से मार्च 2016 तक का भुगतान किया जाना है. जिसमें वोडाफोन, टाटा इंडिकॉम, एयरसेल एवं एयरटेल शामिल है. टाटा इंडिकॉम के 12 टावर, वोडाफोन के 17 टावर, एयरसेल एवं एयरटेल के 5-5 टावर शहर में लगे हैं.
चैनल के जरिये संचालित हो रहा नेटवर्क ़: यूनीनॉर एवं आइडिया ये दोनों कंपनी ऐसी है जिसका रजिस्ट्रेशन नगर निगम में नहीं है और न ही इसका कोई लेखा-जोखा. दोनों टावर के कंपनी का टाइयफ किसी दूसरे कंपनी के टावर से छोटे-छोटे चैनलों के माध्यम से संचालित हो रहा है. जिसे पता कर पाना निगम कर्मियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement