पहले ही दिन धराये सात मुन्नाभाई
Advertisement
इंटर परीक्षा. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त ली गयी परीक्षा, कदाचारियों पर गिरी गाज
पहले ही दिन धराये सात मुन्नाभाई जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. पहली पाली में जहां विज्ञान के 5908 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं द्वितीय पाली में कुल 468 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के पहले ही दिन 47 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. वहीं […]
जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. पहली पाली में जहां विज्ञान के 5908 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं द्वितीय पाली में कुल 468 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के पहले ही दिन 47 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. वहीं दूसरों के बदले परीक्षा देने के मामले में अलग-अलग केंद्रों पर 7 मुन्ना भाई-बहन पकड़ी गयी.
मुंगेर : इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान पहली पाली में सात मुन्ना भाई पकड़े गये जो दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था. शहर के उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में दो तथा विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज मुंगेर में जहां एक छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गये. वहीं राजकीय उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर में चार छात्राओं को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया.
पकड़ी गयी चार मुन्नी बहन
दूसरे के बदले परीक्षा देने के मामले में अब सिर्फ छात्र नहीं बल्कि छात्राएं भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है. इंटर परीक्षा के पहले दिन आज खड़गपुर में चार मुन्नी बहन पकड़ी गयी. राजकीय उच्च विद्यालय खड़गपुर में रौल कोड 81012 के रोल नंबर 10087 नीतू कुमारी के बदले निभा कुमारी, रोल नंबर 10167 स्वीटी कुमारी के बदले संगीता कुमारी, 10141 श्वेता कुमारी के बदले सोनी कुमारी एवं 10176 नमिता कुमारी के बदले मधु कुमारी परीक्षा देते हुए पकड़ी गयी. जिसके विरुद्ध खड़गपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बना रहा सीसी कैमरे का खौफ
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाये गये हैं. इस व्यवस्था से परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वालों के साथ-साथ अनावश्यक रूप से केंद्र के समीप भीड़ लगाने वालों में खौफ का माहौल बना रहा. जिसके कारण परीक्षा केंद्रों के समीप लोगों की भीड़ नहीं पायी गयी. वहीं प्रत्येक केंद्रों पर बने नियंत्रण कक्ष में लगे मॉनीटर के जरिये बाहर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी.
निरीक्षण के दौरान पहुंचने वाले अधिकारी सीसी कैमरे का जायजा लते रहे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने मॉडल उच्च विद्यालय एवं बैजनाथ बालिका +2 उच्च विद्यालय में सीसी टीवी से निगरानी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement