मुंगेर : जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन पदाधिकारी के साथ बैठक कर न्यायालयों में चल रहे आपराधिक मुकदमों की समीक्षा की और उन्हें निर्देश दिया कि अपराधियों को सजा दिलाने में अभियोजन पक्ष हर तकनीक का इस्तेमाल करे. ताकि दोषियों को सजा मिल सके और अपराध का ग्राफ नियंत्रित रहे.
Advertisement
अपराधियों को सजा दिलाने में हर तकनीक करें उपयोग
मुंगेर : जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन पदाधिकारी के साथ बैठक कर न्यायालयों में चल रहे आपराधिक मुकदमों की समीक्षा की और उन्हें निर्देश दिया कि अपराधियों को सजा दिलाने में अभियोजन पक्ष हर तकनीक का इस्तेमाल करे. […]
जिलाधिकारी ने न्यायालयों में लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर अभियोजन पक्ष को पूरी मजबूती के साथ काम करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिस भी मामले में गवाहों का उपस्थापन नहीं हो पा रहा उसकी सूची उन्हें एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करायी जाय. खासकर सरकारी गवाह अर्थात कांड के अनुसंधानकर्ता व चिकित्सक की गवाही के कारण यदि मामला लंबित चल रहा हो तो उस पर त्वरित सूचना दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कृत संकल्प है और इस दिशा में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के मामले में डे टू डे मामलों की सुनवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए और उसमें जहां भी व्यवधान हो तो उसकी सूचना उन्हें मिले. जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में रिहाई के मामलों को भी गंभीरता से अध्ययन करने की जरूरत है कि आखिर किन कारणों से अभियुक्तों को लाभ मिला है. इस मामले में अभियोजन पक्ष को हर तकनीकी पहलुओं पर काम करने की जरूरत है. बैठक में जिले के लोक अभियोजक सहित सभी अपर लोक अभियोजक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement