Advertisement
यात्रियों से वसूला जा रहा मनमाना किराया
मुंगेर : इन दिनों जिले के विभिन्न मार्गों में वाहन चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. परिवहन पदाधिकारी एवं ऑटो यूनियन संघ द्वारा निर्धारित किराये को ताक पर रख कर यात्रियों से अधिक किराये की वसूली की जा रही है. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया रहा है. […]
मुंगेर : इन दिनों जिले के विभिन्न मार्गों में वाहन चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. परिवहन पदाधिकारी एवं ऑटो यूनियन संघ द्वारा निर्धारित किराये को ताक पर रख कर यात्रियों से अधिक किराये की वसूली की जा रही है. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया रहा है.
एक किलोमीटर का किराया दस रुपया . मुंगेर में वाहन चालकों की मनमानी चरम पर है. तभी तो महज एक से डेढ़ किलोमीटर का किराया दस रुपया वसूला जा रहा. मुंगेर लाल दरवाजा स्थित विद्युत शवदाह गृह के समीप से ट्रेकर स्टैंड का किराया ऑटो चालक दस रुपये वसूल रहा है. विदित हो कि मुंगेर घाट के माध्यम से स्टीमर द्वारा प्रतिदिन हजारों यात्री गंगा के इस पार व उस पार होते हैं. इसलिए लाल दरवाजा घाट से स्टैंड के बीच ऑटो का परिचालन किया जा रहा है.
नौ के जगह वसूले जा रहे दस रुपये . पिछले वर्ष जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ऑटो यूनियन संघ के बीच हुई बैठक में जिले के विभिन्न मार्गों के लिए किराया का निर्धारण किया गया था.
कुछ दिनों तक तो वाहन चालकों ने यात्रियों से निर्धारित किराया ही लिया. किंतु दो- चार माह के बाद से किराये में वृद्धि कर दी. कुछ दिनों तक तो यात्रियों ने किराये बढ़ाये जाने पर विरोध भी किया. किंतु रोज- रोज के किचकिच बाजी से तंग आ कर विरोध करना बंद कर दिया. हाल यह है कि मुंगेर- जमालपुर, मुंगेर- नौवागढ़ी एवं मुंगेर- सीताकुंड मार्ग के लिए नौ रुपये किराया निर्धारित किया गया है. किंतु वाहन चालक यात्रियों से दस रुपये की वसूली कर रहे हैं.
कहीं चढ़िये कहीं उतरिये, किराया बराबर . निर्धारित किराये से अधिक लेने की बात आम हो चुकी है. किंतु मुंगेर-सीताकुंड मार्ग में वाहन चालकों ने तो हद ही कर दी है. यात्रियों को मुंगेर से सीताकुंड जाना हो या पूरबसराय, उनसे दस रुपये ही वसूले जाते हैं. यात्री यदि इसका विरोध करता है तो वाहन चालक मारपीट पर उतारू हो जाता है. वाहन चालकों की यह मनमानी रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जबकि यात्री यह सोच कर प्रशासनिक पदाधिकारी के समक्ष शिकायत नहीं करने जाते हैं कि पांच दस रुपये के लिए बेकार में समय गंवाना पड़ेगा.
कहते हैं परिवहन पदाधिकारी . परिवहन पदाधिकारी मो. नजीर अहमद ने कहा कि इसे संबंध में अबतक उन्हें किसी भी यात्रियों द्वारा शिकायत नहीं की गयी है.शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement