10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे दर्जन मोटर साइकिल क्षतग्रिस्त, कई दुकानों में तोड़-फोड़

आधे दर्जन मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त, कई दुकानों में तोड़-फोड़ फोटों संख्या : 7-13फोटो कैप्सन : 7. क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल, 8. नाश्ता दुकान पर तोड़-फोड़, 9/9ए. भीड़ को खदेड़ती पुलिस, 10. कमान संभाले एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, 11. भीड़, 12. मुस्तैद पुलिसकर्मी, 13. मौके पर पहुंचे एसडीओ कुंदन कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद प्रतिनिधि : […]

आधे दर्जन मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त, कई दुकानों में तोड़-फोड़ फोटों संख्या : 7-13फोटो कैप्सन : 7. क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल, 8. नाश्ता दुकान पर तोड़-फोड़, 9/9ए. भीड़ को खदेड़ती पुलिस, 10. कमान संभाले एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, 11. भीड़, 12. मुस्तैद पुलिसकर्मी, 13. मौके पर पहुंचे एसडीओ कुंदन कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद प्रतिनिधि : मुंगेरबीआर महिला कॉलेज माधोपुर के समीप शनिवार को एक लड़की के साथ छेड़खानी के बाद विवाद भड़क उठा. उग्र भीड़ ने कई दुकानों में तोड़-फोड़ किया. जिसके बाद पूरबसराय के समीप दुकानें बंद हो गयी. जबकि भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इधर शहर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा और मुंगेर के मुख्य चौक बाजार, गुलजार पोखर, दीनदयाल चौक, बाटा चौक पर भी अफवाह के बीच भगदड़ मची और दर्जनों दुकानों के शटर गिर गये. क्या था मामला बीआर महिला कॉलेज के समीप दर्जनों कोचिंग सेंटर संचालित होता है. जहां दूर-दूर से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. शनिवार को लगभग 3 बजे जब छुट्टी हुई तो एक पक्ष के कुछ लड़कों ने लड़कियों के साथ छेड़खानी प्रारंभ कर दी. जिसका कुछ छात्रों, स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने विरोध किया. जिस पर दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया. एक पक्ष के 40-50 की संख्या में युवक माधोपुर कॉलेज के समीप पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. दुकानों व घरों पर पथराव किया गया. जबकि एक घर को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ पथराव किया और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे और युवकों पर पथराव करने लगे. जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. दुकानों मे की तोड़-फोड़ एक पक्ष के उपद्रवियों ने माधोपुर निवासी हीरा लाल प्रसाद के घर पर जमकर पथराव किया और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. ब्रह्मस्थान चौक पर उग्र भीड़ ने सुरेन कुमार के नाश्ते की दुकान पर भी तोड़-फोड़ की. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने मो. शाद आलम उर्फ भोला के ऑटो सेंटर रिप्येर दुकान मे भी तोड़ फोड़ की. जबकि दुकान पर ग्राहकों द्वारा ठीक कराने के लिए लगे आधे दर्जन मोटर साइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसमें तीन ग्लैमर, एक यामाहा, 1 स्पलेंडर व 1 स्कूटी शामिल है. जबकि बसंती तालाब की ओर पूरबसराय जाने वाले मार्ग में टिटू कुमार एवं शंकर साह के लाठी-डंडे के दुकान पर लूट पाट की गयी. भीड़ ने बेत, लाठी सहित लगभग 10 हजार की संपत्ति लूट ली. वहीं सिंह स्टोर पर हमला कर चार कुर्सी, कैरम बोर्ड को तोड़ डाला. उग्र भीड़ ने आरजू मेडिकल हॉल, मुस्कान टेलर एवं एक वर्तन दुकान में भी तोड़-फोड़ की. राहगीरों के साथ भी की मारपीट उग्र भीड़ ने कई राहगीरों के साथ भी मारपीट की. माधोपुर के समीप भीड़ ने राजीव कुमार एवं कारू यादव के साथ मारपीट की. जिसमें दोनों मामूली रूप से घायल हो गया. जबकि ब्रह्मस्थान के समीप एक मोटर साइकिल सवार को भीड़ ने पुलिस के सामने पीट डाला और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. लगभग तीन वाहन चालकों के साथ मारपीट एवं वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद पहुंचे. एसटीएफ, सैफ एवं जिला बल के जवान को भी बुलाया गया. ब्रह्मस्थान चौबटिया पर सभी मार्गों से भीड़ को खदेड़ा गया. पुलिस ने सख्ती का भी प्रयोग किया. काफी दूर तक भीड़ को खदेड़ा गया. जिसके बाद माहौल नियंत्रण में आ सकी. पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात घटना के बाद ब्रह्मस्थान चौक, पूरबसराय, गौशाला मोड़ के समीप पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया. ताकि किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं घट सके. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्व शहर में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है. जिसकी शिनाख्त कर ली गयी है. ऐसे तत्वों पर पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें