कांडों के निष्पादन में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमालपुर, संग्रामपुर व हरपुर के थानाध्यक्ष होंगे पुरस्कृत
मुंगेर: पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने सोमवार को क्राइम मीटिंग में जहां कई थानाध्यक्षों को खराब प्रदर्शन पर कड़ी फटकार लगायी. वहीं कांडों के निष्पादन में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमालपुर, संग्रामपुर एवं हरपुर के थानाध्यक्षों को पुरस्कृत करने की बात कही. वे लोकसभा चुनाव के पूर्व पुलिस विभाग की तैयारियों की रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया. बैठक में एएसपी संजय कुमार सिंह एवं खड़गपुर एसडीपीओ रंजन कुमार मौजूद थे.
एसपी नवीन चंद्र झा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि चुनाव से पूर्व लंबित वारंट एवं फरारियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलायें. उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन पर बल देते हुए कहा कि कांडों के अनुसंधान समय पर करें. कोतवाली थाना पुलिस द्वारा अबतक मोटर साइकिल चोरी गिरोह का उद्भेदन नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त की. जमालपुर, संग्रामपुर एवं हरपुर थानों में कांडों के निष्पादन में बेहतर प्रदर्शन के लिए इन थानाध्यक्षों को पुरस्कृत करने की बात कही. जबकि कोतवाली, मुफस्सिल एवं कासिम बाजार थाना को पंद्रह दिनों के अंदर कांडों के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये गये. एसपी ने नक्सली घटना को देखते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे रात्रि गश्ती के दौरान सुरक्षा मूलक मानकों का पालन हर हाल में करेंगे. उन्होंने कहा कि आरटीपीएस से संबंधित आवेदनों के साथ ही मुख्यमंत्री जनता दरबार एवं जिलाधिकारी के जनता दरबार से संबंधित मामलों का निष्पादन पर बल दिया. साथ ही मनी लैंडिंग एक्ट के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रस्ताव देने के निर्देश दिये. बैठक में कोतवाली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर शनाउल्लाह, बरियारपुर दिनेश कुमार, मुफस्सिल अनिल कुमार, इस्ट कॉलोनी शशिकांत तिवारी, कासिम बाजार दीपक कुमार, संग्रामपुर ब्रजेश कुमार, हरपुर रंजीत कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे.