Advertisement
विशेष अभियान में 61 की हुई गिरफ्तारी, 13 भेजे गये जेल
मुंगेर : पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार की रात एस ड्राइव चलाया गया. अभियान में 61 वारंटियों को गिरफ्तार किया. जिसमें 13 लोगों को जेल भेजा गया. जबकि अन्य को थाने से ही बेल दे दिया गया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले भर में मुख्यालय के निर्देश […]
मुंगेर : पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार की रात एस ड्राइव चलाया गया. अभियान में 61 वारंटियों को गिरफ्तार किया. जिसमें 13 लोगों को जेल भेजा गया.
जबकि अन्य को थाने से ही बेल दे दिया गया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले भर में मुख्यालय के निर्देश पर एस ड्राइव चलाया गया. गिरफ्तार वारंटियों में 13 अभियुक्तों को मंडल कारा भेजा गया. जबकि 25 अभियुक्तों को नन बेलेबुल मामला रहने के कारण थाना से ही बेल दिया गया. 9 लोगों ने अपना न्यायालय से बेल मिलने का कागजात दिखाया. जिसे छोड़ दिया गया.
उन्होंने बताया कि 5 कुर्की जब्ती के मामलों का भी निष्पादन किया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे एवं एससी/एसटी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने तोफिर गांव में छापेमारी कर बुलु यादव एवं उसके भाई अजय यादव को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि डोमन रजक के साथ इन लोगों ने मारपीट किया था.
जिसका मामला हरिजन थाना में दर्ज कराया गया. बावजूद केश उठाने को लेकर पुन: बुरी तरह डोमन एवं उसके पुत्र की पिटाई की गयी. जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गया. इस मामले में मुफस्सिल थाना में भी मामला दर्ज किया गया. दोनों अब तक फरार चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement