9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग की विशेष छापेमारी में 19 वाहन जब्त

परिवहन विभाग की विशेष छापेमारी में 19 वाहन जब्त प्रतिनिधि , मुंगेर परिवहन विभाग द्वारा बुधवार की देर रात वाहनों पर ओवर लोडिंग व बिना वैद्य कागजात के सड़कों पर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य प्रकार के 19 वाहनों को जब्त किया गया. जिससे लगभग […]

परिवहन विभाग की विशेष छापेमारी में 19 वाहन जब्त प्रतिनिधि , मुंगेर परिवहन विभाग द्वारा बुधवार की देर रात वाहनों पर ओवर लोडिंग व बिना वैद्य कागजात के सड़कों पर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य प्रकार के 19 वाहनों को जब्त किया गया. जिससे लगभग 1.50 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद के नेतृत्व में बुधवार को लगभग 2 बजे रात विभागीय कर्मी एवं पुलिस बल के साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत तारापुर में 1 सीमेंट लदा एवं 4 ट्रक बालू लदा पकड़ा गया. जबकि बेलन बाजार में बांस लदा एक ट्रक को पकड़ा गया. तारापुर में 5 ट्रैक्टर, नयारामनगर थाना क्षेत्र में 5 एवं बेलन बाजार में 2 ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जबकि बरियारपुर में 1 मैजिक व 2 ट्रैक्टर पकड़ा गया. डीटीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर ओवर लोड ट्रक तारापुर की ओर से बालू लाद कर पार होते हैं. इसी सूचना पर रात में ही छापेमारी की तैयारी की गयी. इन वाहनों से 1.50 लाख रुपये राजस्व की भी उगाही की गयी. ——————–बॉक्स———————कार्यशाला में भाग लेंगे डीटीओ मुंगेर : एचएसआरपी विषय पर शुक्रवार को पटना में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जायेगी. यह कार्यशाला ऑटोमोटिव रिसर्च ऑफ इंडिया पूणे एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग भारत सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है. जिसमें मुंगेर के जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें