19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबलू पासवान के मुख्य पार्षद बनने पर निकला विजय जुलूस

बबलू पासवान के मुख्य पार्षद बनने पर निकला विजय जुलूस प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद जमालपुर के मुख्य पार्षद के पद पर मंगलवार को वार्ड संख्या 15 के पार्षद बबलू पासवान निर्वाचित घोषित किये गये. मुख्य पार्षद का चुनाव सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में किया गया था. इसको लेकर जमालपुर में विजय जुलूस निकाला गया […]

बबलू पासवान के मुख्य पार्षद बनने पर निकला विजय जुलूस प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद जमालपुर के मुख्य पार्षद के पद पर मंगलवार को वार्ड संख्या 15 के पार्षद बबलू पासवान निर्वाचित घोषित किये गये. मुख्य पार्षद का चुनाव सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में किया गया था. इसको लेकर जमालपुर में विजय जुलूस निकाला गया तथा जिंदावाद के नारे लगाये गये.मुंगेर से लौट कर जमालपुर पहुंचने पर लगभग दो दर्जन पार्षदों ने शहर के हृदय स्थली जुबली वेल चौक से जुलूस निकाला. ह्वाइट हाउस के निकट जम कर आतिशबाजी की गई. पार्षदों एवं उनके समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगा कर खुशियां मनाई. जुबली वेल से निकला जुलूस बड़ा पुल होते हुए डीडी तुलसी रोड स्थित उत्सव भवन पहुंचा जहां उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया गया. बाद में विजय जुलूस उनके आवास तक पहुंचा. उधर नव निर्वाचित मुख्य पार्षद ने भरोसा दिलाया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई एवं स्वच्छता बरकरार रखना होगा. इसके साथ ही सरकारी राशि का जन कल्याणकारी कार्यों के लिए नि:स्वार्थ भाव से उपयोग करना होगा. आपसी तालमेल व सामंजस्य के साथ शहर के विकास के लिये काम करेंगे तथा जहां कीं भी सड़क, नाला व रोड का छूटा कार्य पड़ा हुआ है वे उसे पूरा करने में प्राथमिकता बरतेंगे. मौके पर लगभग दो दर्जन पार्षद एवं उनके समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें