आदिवासी युवक-युवतियों से समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस विभाग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें ऋषिकुंड विकास मंच के स्वयंसेवकों के बीच पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कंबल का वितरण किया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी मुख्य रुप से मौजूद थे. विदित हो कि पिछले दिनों प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ऋषिकुंड में मलमास मेला संपन्न हुआ. जो लगातार एक माह तक चला था. जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने ऋषिकुंड में स्नान कर पूजा अर्चना की और अपने परिजनों के कुशल क्षेम की कामना की. श्रद्धालुओं की सेवा में ऋषि कुंड विकास मंच के स्वयं सेवक लगाये गये थे. जिसमें उम्भीवनवर्षा के 20 आदिवासी युवक-युवतियों ने श्रद्धालुओं की खूब सेवा की. जिसके कार्यों को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार ने खूब सराहा और पुरस्कृत करने की घोषणा की थी. जिसके तहत गुरुवार को आदिवासी युवक-युवतियों को कंबल देकर पुरस्कृत किया गया. एसपी ने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए सरकार ने कई कार्यक्रम चला रखी है. पुलिस विभाग भी लगातार गांव-गांव जाकर आदिवासी युवक युवतियों को शिक्षा से जोड़ते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में लगी है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले एसपीओ की बहाली में पुरस्कृत होने वाले युवक-युवतियों को स्थान दिया जायेगा. मौके पर मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष चंद्रदिवाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आदिवासी युवक-युवतियों से समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील
आदिवासी युवक-युवतियों से समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस विभाग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें ऋषिकुंड विकास मंच के स्वयंसेवकों के बीच पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कंबल का वितरण किया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी मुख्य रुप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement