पूजा-अर्चना व बुजुर्गों के आशीर्वाद से करेंगे नये साल की शुरुआत नव वर्ष की तैयारी को लेकर युवक व युवतियों ने किया इजहारफोटो : नाम से भेजे हैं. प्रतिनिधि, मुंगेर वर्ष 2015 को अलविदा कर लोग अब नव वर्ष 2016 की तैयारियों में जुटे हैं. नये साल के पहले दिन को यादगार करने के लिए कोई अपने दोस्तों के साथ पार्टी के मजे करने की तैयारी में हैं, तो कोई अपने परिवार के साथ. वहीं युवक व युवतियों में एक अलग ही उत्साह है. पूजा अर्चना से करेंगे शुरुआतफोटो : पंकज कुमार मुंगेर : हलिमपुर निवासी पंकज कुमार ने बताया कि वह कंपीटीशन की तैयारी कर रहा है. वह नये साल की शुरुआत पूजा-अर्चना व बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ करेंगे. वर्ष 2015 में हुई गलतियों को सुधारने का वह संकल्प लेंगे.दोस्तों के साथ करेंगे पार्टीफोटो : संगीता कुमारी उर्फ विक्कीमुंगेर : आरा निवासी संगीता कुमारी ने बताया कि वह मुंगेर में ही रह कर बैंक की तैयारी कर रही है. वह नये साल की शुरुआत अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर करेगी. नये साल में वह नारी सशक्तिकरण पर जोर देने का संकल्प लेगी.पिछली गलतियों को सुधारेंगेफोटो : रौशन कुमारमुंगेर : शादीपुर निवासी रौशन कुमार ने बताया कि वह कंपीटीशन की तैयारी कर रहा है. नये साल में वह पिछली गलतियों को सुधारने का संकल्प लेगा. जिससे भविष्य में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हो सके.काली पहाड़ी पर मनायेंगे पिकनिकफोटो : शहर के बड़ी बाजार निवासी बॉबी कुमारी सिंह ने बताया कि वह आईटीआई की पढ़ाई कर रही है. नये साल के पहले वह पिकनिक मनाने के लिए काली पहाड़ी जायेगी. नये साल में वह अन्य छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का संकल्प लेगी.भाईचारे का लेंगे संकल्पफोटो : दिनेश कुमार राउतमुंगेर : लाल दरवाजा निवासी दिनेश कुमार राउत ने बताया कि नये साल में वे समाज में भाईचारा बनाने का संकल्प लेंगे. जिससे लोगों के बीच आपसी सद्भाव बनी रहे तथा आपसी कलह न हो.नशा मुक्ति के लिए करेंगे जागरूकफोटो : रंजन कुमारीमुंगेर : शहर के रायसर निवासी रंजन कुमारी ने बताया कि वह नये साल का आनंद फैमली पार्टी के साथ उठायेंगे. नये साल में वह लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने का संकल्प लेगी.पर्यटन स्थलों का करेंगे भ्रमणफोटो : उदय कुमारमुंगेर : सदर प्रखंड के कटरिया निवासी उदय कुमार ने बताया कि वह कंपीटीशन की तैयारी कर रहा है. नये साल के पहले दिन की शुरुआत वह पर्यटन स्थलों भ्रमण से करेंगे. नये साल में वह अपने समाज के छात्र- छात्राओं को पढ़ाई प्रति जागरूक करने का संकल्प लेंगे.तरक्की की करेंगे कामनाफोटो : पिंकी कुमारीमुंगेर : बासुदेवपुर निवासी पिंकी कुमारी ने बताया कि वह इंटर की पढ़ाई कर रही है. नये साल के पहले दिन की शुरुआत वह परिवार के साथ ही करेंगी. नये साल में वह ईश्वर से देश व राज्य के तरक्की की कामना करेगी.
BREAKING NEWS
पूजा-अर्चना व बुजुर्गों के आशीर्वाद से करेंगे नये साल की शुरुआत
पूजा-अर्चना व बुजुर्गों के आशीर्वाद से करेंगे नये साल की शुरुआत नव वर्ष की तैयारी को लेकर युवक व युवतियों ने किया इजहारफोटो : नाम से भेजे हैं. प्रतिनिधि, मुंगेर वर्ष 2015 को अलविदा कर लोग अब नव वर्ष 2016 की तैयारियों में जुटे हैं. नये साल के पहले दिन को यादगार करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement