जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित भारती आर्य उच्च विद्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा जैसी स्थिति बन गई, जब वहां कुछ लोग विद्यालय में प्रवेश करने का अनावश्यक प्रयास करने लगे. विद्यालय के सचिव गणेश प्रसाद यादव तथा प्रभारी प्रधानाचार्य राम विलास यादव की सूचना पर थाना से एएसआइ केके पांडेय तत्काल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने के पूर्व ही वैसे लोग वहां से निकल चुके थे. उधर विद्यालय के सचिव व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर आठ व्यक्तियों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी गई है. दानों ने अपने आवेदन में कहा कि कुछ लोग विद्यालय पर कब्जा जमाना चाहता है तथा वहां के अभिलेख को गायब करना चाहते हैं. ऐसे लोग विद्यालय में पठन पाठन के समय ही विद्यालय गेट पर पहुंच कर उन्हें गाली गलौच तथा धमकी दी है.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सचिव तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना पाते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड साधन सेवी अनिल कुमार पांडेय ने भी घटनास्थल पहुंच कर वस्तुस्थिति की उन्हें जानकारी दी.