10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर गणित मेल का आयोजन

महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर गणित मेल का आयोजन फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : मेला में उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में मंगलवार को गणित मेला का आयोजन किया गया. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर आयोजित मेला का उद्घाटन केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार, विज्ञान सेवा […]

महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर गणित मेल का आयोजन फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : मेला में उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में मंगलवार को गणित मेला का आयोजन किया गया. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर आयोजित मेला का उद्घाटन केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार, विज्ञान सेवा समिति के संस्थापक सुखदेव प्रसाद, प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष अंबिका यादव, मंत्री रतन कुमार घोष तथा उप प्रधानाचार्य राम गोपाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.शाखा प्रबंधक ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन भारत माता के महान विभूति थे. जो विश्व के गणितज्ञों के लिए प्रेरणा स्रोत तथा हमारे बच्चों के लिए जीवन आदर्श हैं. सुखदेव प्रसाद ने कहा कि हमारे बच्चों में असीम प्रतिभा है. केवल उसकी प्रतिभा को दिशा देकर विश्व को एक बार फिर से सुखद आश्चर्य में डाला जा सकता है.प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्र छात्राओं में गणित के प्रति आकर्षण बढ़ाता है. बच्चे गणित के अनसुलझे पहलुओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं. छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों गणित प्रदर्श प्रस्तुत किये गये. इसके अलावा अनुमान आधारित प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए. वैदिक सूत्र के आधार पर काफी सहजता से विकट गुणनफल निकाले जाने की प्रक्रिया को प्रदर्शित कर छात्रों ने आगंतुकों का मन मोह लिया. छात्रों द्वारा गणितीय आकार प्रकार पर आधारित विभिन्न पाक व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया. वहीं छात्राओं ने गणितीय आकृतियों वाली मनमोहक रंगोली का प्रदर्शन किया. मौके पर गणित शिक्षक रमेश कुमार शर्मा, पवन मिश्र, चंद्रशेखर कुमार, राजीव रंजन, शूरसेन, सिद्धनाथ पांडेय, श्वेता गुप्ता, प्रदीप कुमार, आकाश कुमार, संजय कुमार तथा सबिता कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें