मुंगेर : पिछले एक पखवारे से जिले में कनकनी की रफ्तार बरकरार है. शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि रविवार से ठंड में बढ़ोतरी हाने की संभावनाएं जतायी जा रही है. जिसके लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. खास कर बच्चों को ठंड में परहेज करने की आवश्यकता है. वहीं बढ़ते ठंड को देख कर अब प्रशासनिक महकमे में भी बचाव कार्य को लेकर सुगबुगाहट आरंभ हो गयी है.
ठंड बढ़ने से परेशानी
पिछले एक पखवारे से जिले में ठंड का रफ्तार कायम है. सुबह व शाम की कनकनी लोगों को सिहरने पर विवश कर रखी है. शाम होते ही लोग अलाव के पास बैठना पसंद कर रहे हैं. जिससे शरीर को ठंड से बचाया जा सके. कंबलों व रजाई के सहारे रात तो कट जाती है, किंतु जैसे ही सुबह होती है कि लोग भगवान भास्कर के दर्शन को आतुर हो जाते हैं. दिन में खिली धूप लोगों को काफी भा रहे हैं. लोग अपने घरों के आंगन व छतों पर बैठ कर धूप का सेवन करना पसंद कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो रविवार से तापमान का पारा और भी नीचे लुढ़कने वाला है. जिसके लिए लोगों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है.
होगी कंबल की खरीद
जिले में ठंड को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कंबल की खरीद की जायेगी. इसके लिए सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कंबल खरीद को लेकर निविदा निकालने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. कंबलों की खरीदारी कर अविलंब विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जायेगा. जो अपने- अपने क्षेत्रों में गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल को वितरण करेंगे.