17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर नक्सली बसंत तुरी गिरफ्तार

हार्डकोर नक्सली बसंत तुरी गिरफ्तार फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : गिरफ्तार नक्सली के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को हार्डकोर नक्सली बसंत तुरी को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी समदा हथिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से […]

हार्डकोर नक्सली बसंत तुरी गिरफ्तार फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : गिरफ्तार नक्सली के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को हार्डकोर नक्सली बसंत तुरी को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी समदा हथिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से की गयी. वह टोला सेवक के रूप में काम कर रहा था. पुलिस उसे कई संगीन मामलों में तलाश कर रही थी.पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय एवं एसएसबी इंस्पेक्टर कार्की के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई के दौरान बसंत तुरी गिरफ्तार हुआ है. उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2013 को बघैल गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस को पांच इनसास की खाली मैगजीन, 12 कारतूस, एक पुलिस बरदी, स्वेटर तथा हस्त लिखित परचा बरामद किया गया था. इस मामले में जिन 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उसमें बसंत तुरी भी शामिल था. पूछताछ के दौरान बसंत तुरी ने बताया कि वर्ष 2007 में हार्डकोर नक्सली तारो मंडल के नेतृत्व में किसान कोर कमेटी बनाया गया था और बघैल, जटातरी और आसपास के गांवों में जन अदालत लगाया जाता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सबसे अहम बात यह है कि बसंत तुरी मध्य विद्यालय समदा में टोला सेवक के रूप में वर्ष 2009 से ही कार्यरत है. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें