19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी रेलकर्मियों को हिंदी में बांटें तकनीकी ज्ञान

सभी रेलकर्मियों को हिंदी में बांटें तकनीकी ज्ञान कारखाना राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्नफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा प्रतिनिधि : जमालपुररेल इंजन कारखाना के संयुक्त भवन के सभाकक्ष में कारखाना राजभाषा कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक की गई. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा […]

सभी रेलकर्मियों को हिंदी में बांटें तकनीकी ज्ञान कारखाना राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्नफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा प्रतिनिधि : जमालपुररेल इंजन कारखाना के संयुक्त भवन के सभाकक्ष में कारखाना राजभाषा कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक की गई. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. बैठक में पिछले तीन महीनों के दौरान हिंदी के प्रचार प्रसार को लेकर किये गये कार्यों पर संतोष प्रकट किया गया तथा आगे की रणनीति तय की गई.पूर्व की बैठक की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य यांत्रिक अभियंता स्वपन कुमार दास ने बताया कि कारखाना में प्रयोग में लायी जा रही सभी प्रकार के स्थानीय, मानक व सांविधिक फॉर्म हिंदी में उपलब्ध करा दिये गये हैं. भारत सरकार के राजभाषा विभाग के हिंदी शिक्षण योजना के तहत हिंदी प्रवीण की परीक्षा में 11 तथा प्राज्ञ में 12 कर्मियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान हिंदी के प्रचार प्रसार में सम्मानित होने वाले की भी चर्चा की. उन्होंने अगली तिमाही कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यूनिकोड फोंट में कंप्यूटर पर किये जाने को लेकर कंप्यूटर कुंजीयन कार्यशाला का आयोजन किया जाना है. कारखाना के वेबसाइट पोर्टल पर अंगरेजी सामग्रियों के हिंदी अनुवाद को अपलोड किया जाना है. मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी हमारी है. पिछले दिनों इसमें अच्छा काम हुआ है. इंजीनियरिंग के मौलिक किताबें अंगरेजी में उन्हें हिंदी में अनुवाद किया जाये. इंजीनियरिंग के तकनीकी शब्दों का हिंदी अनुवाद किया जाये. इसके साथ ही प्रत्येक उप मुख्य यांत्रिक अभियंता अपने अपने शॉप में आगामी 31 दिसंबर तक आवश्यक रूप से सुरक्षा व संरक्षा संबंधित निर्देश एक एक पेज हिंदी में लगायेंगे. मौके पर लगभग सभी डिपुटी सहित राजभाषा विभाग के मृत्युंजय कुमार झा, हिमालय कुमार हिमांशु, डा मधुसुदन दत्त, कौशल किशोर पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें