मुंगेर : नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसियों ने विरोध मार्च निकाला. जिलाध्यक्ष सौरभ निधि के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक से विरोध मार्च निकाला और सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक पहुंच कर समाप्त हुआ.
विरोध में शामिल कांग्रेसी केंद्र सरकार के विरोध में जम कर अपनी भड़ास निकाली. सौरभ निधि ने कहा कि भाजपा सांसद सुब्रण्यम स्वामी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में एक याचिका दायर की है जो वस्तु स्थिति से बिल्कुल परे है. केंद्र सरकार एक साजिश के तहत इस प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाने का प्रयास कर रही है.
कांग्रेस की राजनीतिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से ही ऐसे हथकंडे अपना रही है. केंद्र सरकार द्वारा सत्ता का जमकर दुरूपयोग किया जाता रहा है. जिसे जनता समझ चुकी है.
इसी का परिणाम है कि जनता ने बिहार चुनाव में सत्ता लोभी को नकार दिया और महागठबंधन को अपना समर्थन दिया. मोदी सरकार सत्ता का दुरूपयोग करना बंद कर दे अन्यथा कांग्रेस पार्टी सारे देश में आंदोलन करेंगी. विरोध मार्च में मनोज कुमार अरुण, प्रकाश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, मो. नुरुल्ला, मो. कमाल, मो. जाहिद, मो. अजमत हुसैन, डॉ कारे लाल यादव, कपिलदेव शर्मा, मुन्ना सिंह सहित अन्य शामिल थे.