19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में विकास की लिखी जा रही नयी इबारत : शैलेश

बिहार में विकास की लिखी जा रही नयी इबारत : शैलेश फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा है कि बिहार में विकास की नयी इबारत लिखी जा रही है. एक ओर जहां हर गांव को सड़क मार्ग से […]

बिहार में विकास की लिखी जा रही नयी इबारत : शैलेश फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा है कि बिहार में विकास की नयी इबारत लिखी जा रही है. एक ओर जहां हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा. वहीं लोगों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. वे सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के खड़गपुर बहादुरपुर में आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा की अध्यक्षता इंटक नेता महेश दत्त पाठक ने की. जबकि संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने किया. मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र खड़गपुर पहुंचे मंत्री शैलेश कुमार का कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उन्हें जहां फूल-माला से लाद दिया गया. वहीं टेटियाबंबर प्रखंड प्रमुख निरंजन निषाद ने उनके स्वागत में अभिनंदन पत्र पढ़ा. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जो स्नेह व सम्मान दिया है उनके सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि खड़गपुर क्षेत्र के हर छोटी-बड़ी अधूरी योजनाओं को पूरा किया जायेगा और लोगों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस मौके पर उन्होंने डंगरी नदी पर रतनी गेटेड चेक डेंप निर्माण का आधारशिला भी रखा. साथ ही अंबेदकर चौक व पटेल चौक पर स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. मौके पर जदयू के मनोज हिमांशु, रंजन प्रसून, बलराम ठाकुर, धर्मेंद्र बिंद, दिलीप मंडल, पंकज मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे. ————————–बॉक्स————————-ऋषिकुंड को पर्यटक स्थल बनायें बरियारपुर : ऋषिकुंड विकास मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह एवं अध्यक्ष चंददिवाकर कुमार ने राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ऋषिकुंड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवं पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की. मंच की ओर से कहा गया कि प्रकृति की गोद में स्थित ऋषिकुंड न सिर्फ धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है बल्कि गर्म जल के कुंड के कारण इसका विकास किया जा सकता है. वहीं रतनपुर पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की भी मांग की गयी. ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक बनाने की भी मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें