19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोठे पर बेची गयी तीन लड़कियां मुक्त, दलाल गिरफ्तार

कोठे पर बेची गयी तीन लड़कियां मुक्त, दलाल गिरफ्तार प्रतिनिधि , मुंगेर मानव व्यापार का घिनौना खेल जारी है और इसका एक रास्ता लाल बत्ती क्षेत्र के कोठे पर जाता है. रविवार को मुंगेर पुलिस ने रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार में छापेमारी कर जहां तीन लड़कियों को मुक्त कराया. वहीं लड़कियों को बेचने वाले […]

कोठे पर बेची गयी तीन लड़कियां मुक्त, दलाल गिरफ्तार प्रतिनिधि , मुंगेर मानव व्यापार का घिनौना खेल जारी है और इसका एक रास्ता लाल बत्ती क्षेत्र के कोठे पर जाता है. रविवार को मुंगेर पुलिस ने रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार में छापेमारी कर जहां तीन लड़कियों को मुक्त कराया. वहीं लड़कियों को बेचने वाले दलाल को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त समाचार के अनुसार इमली चौक रायपुर फतुहा पटना की एक लड़की चांदनी कुमारी (बदला हुआ नाम ) पिछले कई माह से लापता थी. उसके परिजनों ने फतुहा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पप्पू नाम का एक व्यक्ति चांदनी को बहला फुसला कर मुंगेर लाया और उसे दलाल के हाथों कोठे पर बेच दिया. जहां उससे धंधा करवाया जाता है. एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में मुंगेर पुलिस ने श्रवण बाजार की घेराबंदी की और हर कोठे पर छापेमारी प्रारंभ की. एक कोठे पर से चांदनी को पुलिस ने बरामद कर लिया. जबकि बेची गयी किशनगंज की कोमल कुमार (बदला हुआ नाम ) एवं मुजफ्फरपुर की एक नाबालिग सविता कुमारी को भी पुलिस ने कोठे पर से मुक्त कराया. पुलिस ने दलाल मो. दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुंगेर के एक एवं जमालपुर के दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल लड़कियों तथा महिलाओं को झांसा देकर घिनौने कारोबार में धकेलने का एक बड़ा गिरोह बिहार में सक्रिय है. इसके तार मुंगेर, मुजफ्फरपुर, गुलाबबाग पूर्णिया, पश्चिम बंगाल के आसनसोल, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से जुड़े हुए है. जिन महिलाओं और लड़कियों को कोठे से बरामद किया गया. उसकी आपबीती इस घिनौने सच को बेनकाब करती है. किशनगंज जिले की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पिता की बचपन में ही मौत हो गयी. शादी के कुछ माह बाद ही पति की मौत हो गयी. उस समय मैं गर्भवती थी. फिर एक व्यक्ति ने मुझे यहां लाकर बेच दिया और कई वर्षों से यहां इस धंधे में लगा दिया. उसके साथ एक पांच वर्ष का बच्चा भी था. जबकि फतुहा पटना की रहने वाली लड़की ने बताया कि फतुहा और पटना दोनों जगह उसका घर है. जहां वह रहती है. पटना में पप्पू नाम का युवक ने झांसा देकर मुंगेर लाया और यहां बेच दिया. भले ही इन लड़कियों की दास्तान दर्दनाक हो लेकिन इस कारोबार में लगे दलालों की हवेलियां दिन प्रतिदिन बुलंद होती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें