7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे की चादर में लिपटा शहर

लुढ़का पारा : घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगायी ब्रेक बुधवार को शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा. कोहरे ने वाहनों की रफ्तार को धीमा कर दिया. वहीं तापमान में अचानक गिरावट आ जाने के कारण अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे. वैज्ञानिकों की मानें तो अगले पांच दिनों […]

लुढ़का पारा : घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगायी ब्रेक
बुधवार को शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा. कोहरे ने वाहनों की रफ्तार को धीमा कर दिया. वहीं तापमान में अचानक गिरावट आ जाने के कारण अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे. वैज्ञानिकों की मानें तो अगले पांच दिनों में पारा और भी कम होने वाला है. ठंड में अचानक इजाफा हो जाने से बाजारों में ऊनी कपड़ों की डिमांड अब काफी बढ़ गयी है.
मुंगेर : बुधवार की अहले सुबह से ही घने कोहरे ने अपना डेरा डाल दिया. कोहरे का आलम यह था कि दस कदम की दूरी पर खड़े लोग दिखायी नहीं दे रहे थे. सड़कों पर चलने वाले छोटे-बड़े भी प्रकार के वाहनों की लाइटें जली हुई थी और वाहनों का रफ्तार बिल्कुल ही धीमा था. मानों लोग चलते में भी वाहनों से चढ़ व उतर सके. हालांकि समय के साथ- साथ कोहरे धीरे-धीरे कम होते गये. वहीं शाम होते ही कोहरा फिर से परवान चढ़ने लगा.नहीं हुआ भगवान भास्कर का दर्शन.
बुधवार को अचानक ठंड में बढ़ोतरी हो गयी. दिन में अधिकतम तापमान जहां 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. वहीं रात्रि में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोग इस आस में लगे रहे कि कुछ देर बाद सूर्य निकलेगा और ठंड में कमी आ जायेगी, किंतु ऐसा नहीं हुआ. दिन भर लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो पाये. ठंड का जो एहसास सुबह में हो रहा था. वह शाम में और भी बढ़ गया. ठंड के कारण कई लोग तो दिन भर अपने घर में ही दुबके रहे. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा ने बताया कि अगले पांच दिनों में ठंड और भी बढ़ने वाली है. जिसको ध्यान में रखते हुए लोगों को अभी से ही सावधानी बरतने की जरूरत है.
ऊनी कपड़ों का बढ़ा डिमांड. यूं तो ऊनी कपड़ों की बिक्री चल ही रही थी. किंतु ठंड में अचानक बढ़ोतरी हो जाने के कारण उनी कपड़ों का डिमांड काफी बढ़ गया. खास कर चादर, कंबल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी व अन्य गरम कपड़ों की बिक्री काफी बढ़ गयी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्थायी दुकानों के अलावे दर्जनों फुटपाथी दुकानदारों द्वारा ऊनी कपड़ों की बिक्री की जा रही है. जहां खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जहां न सिर्फ शहरी क्षेत्र के बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार बरियारपुर क्षेत्र में भी बुधवार को घने कोहरे के कारण वाहनों के परिचालन पर असर पड़ा. सड़क किनारे मुंगेर, भागलपुर एवं खड़गपुर जाने वाले यात्रियों को वाहन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. बढ़ते ठंड के कारण स्कूली बच्चों ने भी सुबह उठने में आनाकानी की. सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर तबके के लोगों को हुई.
मुंगेर : ठंड व कोहरे के बढ़ने के साथ ही पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि अपराधियों के मंसूबे को कामयाब न होने दिया जाय. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष गश्ती का निर्देश दिया है. उन्होंने थानाध्यक्षों को खुद गश्ती में सड़कों पर निकलने को कहा है. मंगलवार की देर रात से ही जहां ठंड बढ़ गयी है.
वहीं कोहरे की धुंध से वातावरण आच्छादित हो रहा है. इस मौसम में आपराधिक तत्वों की सक्रियता भी बढ़ जाती है और मौका मिलते ही लूट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया देता है. खास कर राहगीरों के साथ छिनतई एवं घरों में चोरी की घटना बढ़ जाती है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने एहतियात के तौर पर थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में जहां विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये है. वहीं नक्सल क्षेत्र में निर्धारित मापदंड के अनुरूप पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें