जमालपुर : मुंगेर जिला हैंडबॉल की टीम बिहार एकलव्य हैंडबॉल खेल में शामिल होने के लिए मंगलवार को पटना के लिए रवाना हुई. पटना के कंकरबाग स्थित स्पोर्टस काम्पलेक्स में बुधवार से शुक्रवार तक इसका आयोजन होगा.
टीम के साथ जा रहे मुंगेर जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव राकेश रंजन ने इस बात की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा कुल आठ टीमों को सुपर-8 में शामिल किया गया है. इन टीमों में सारन, नवादा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय,पटना तथा दरभंगा शामिल है.
उन्होंने बताया कि टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी केंद्रीय विद्यालय के हैं जिन्होंने पूर्व में अपने खेल प्रदर्शन से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सिक्का जमाया है.
टी में मनजीत कुमार, अंकेश कुमार, शिवम कुमार, गौरव कुमार, सूरज कुमार, अमन कुमार, लक्की कुमार, इसार हांसदा तथा छोटे कुमार शामिल है. कोच शिट्टू कुमार हैं.
उधर रवाना होने वाली टीम को केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नंदलाल पासवान, शिक्षक नरेंद्र राय, एके सिंह, मणिराज भारती तथा अन्य खेल प्रेमियों ने टीम को रवानगी पर शुभकामनाएं दी है.