चोरों ने नकद सहित गहने उड़ाये हवेली खड़गपुर . खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो बासा के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मणिकांत सिंह के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मणिकांत सिंह ने बताया कि वे घर पर सोये हुए थे तभी देर रात अज्ञात चोरों ने घर से दस हजार रुपये नकद, सोने के जेवरात सहित 50 हजार रुपये की संपत्ति चुरा लिये. मामले का पता तब चला जब सुबह में कमरे में प्रवेश किया तो देखा समान बिखरा पड़ा है. घटना की प्राथमिकी हवेली खड़गपुर थाना में दर्ज करायी गयी है. —————————–विधायक से मिले एबीवीपी कार्यकर्ता हवेली खड़गपुर : महाविद्यालय की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तारापुर के विधायक डॉ मेवालाल चौधरी से मिले. नगर मंत्री सौरभ सिंघानियां एवं सह मंत्री दीपक कुमार ने विधायक को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. नेताओं ने कहा कि कॉलेज में चहारदीवारी नहीं रहने से प्रतिदिन शराबियों एवं जुआडि़यों का जमावड़ा लगा रहता है. ——————————बिजली चोरी के आरोप में तीन पर प्राथमिकी हवेली खड़गपुर : विद्युत विभाग द्वारा मंगलवार को बिजली चोरी के आरोप में खड़गपुर थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि भलुआकोल निवासी जयप्रकाश साह, सकलदेव मंडल एवं नागेश्वर साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तीनों पर बिजली चोरी अधिनियम के तहत आर्थिक दंड भी लगाया गया है. ——————————-निधन पर शोक धरहरा : धरहरा प्रखंड में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भगवान मंडल की मौत हो गयी. वे कई दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर प्रखंड कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोकसभा में बीडीओ सूरज कुमार व सीओ शिवपूजन प्रसाद सिंह सहित प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे. ——————————मंत्री का अभिनंदन कल बरियारपुर : राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार का नागरिक अभिनंदन 10 दिसंबर को किया जायेगा. उनके आगमन को लेकर उनके गृह क्षेत्र बरियारपुर में लोगों के बीच काफी उत्साह है. मंत्री बनने के बाद वे पहली बार अपने घर आ रहे हैं. जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की विशेष तैयारी की है. बरियारपुर में जहां कई स्थानों पर तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं वहीं गांधीपुर में एक क्विंटल का लड्डु बनाया जा रहा है जो मंत्री के आगमन पर लोगों के बीच बांटा जायेगा. जदयू नेता पारस कुमार ने बताया कि मंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. —————————-निधन पर शोक तारापुर : आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर की पूर्व प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी का निधन उनके आवास पर हो गया. उनके निधन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा में शिक्षक श्रीनिवास जायसवाल, आरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह, आनंद रोशन, आशीष रंजन, कौशलेंद्र कुमार, साधना कुमारी, आरसी कुमारी सहित शिक्षक गण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चोरों ने नकद सहित गहने उड़ाये
चोरों ने नकद सहित गहने उड़ाये हवेली खड़गपुर . खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो बासा के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मणिकांत सिंह के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मणिकांत सिंह ने बताया कि वे घर पर सोये हुए थे तभी देर रात अज्ञात चोरों ने घर से दस हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement