11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी के बीच हुआ सुलह

पति-पत्नी के बीच हुआ सुलह तारापुर . अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती के नेतृत्व में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के निबटारे के लिए एक बैठक हुई. जिसमे वर पक्ष के असरगंज निवासी लड़के पिता मदन प्रसाद साह, माता जानकी देवी एवं वधु पक्ष की ओर से लड़की के पिता दयानंद जायसवाल व उसकी माता […]

पति-पत्नी के बीच हुआ सुलह तारापुर . अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती के नेतृत्व में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के निबटारे के लिए एक बैठक हुई. जिसमे वर पक्ष के असरगंज निवासी लड़के पिता मदन प्रसाद साह, माता जानकी देवी एवं वधु पक्ष की ओर से लड़की के पिता दयानंद जायसवाल व उसकी माता शामिल हुई. इसके साथ ही विपिन कुमार, मुखिया विनोद कुमार सिंह, असरगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार, एमओ कमल जायसवाल मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि विवाहोपरांत लड़के-लड़की के बीच समन्वय स्थापित नहीं हो सका. लड़की पर आरोप है कि वह तुतलाकर बोलती है. जिसे छुपाया गया. बैठक में फैसला हुआ कि लड़का पक्ष सुलह कर वधु सोनी कुमारी को अपने घर में सम्मानित तरीके से रखे. इसकी सूचना अधिकारियों को भी दे और कानून हाथ में नहीं ले. ————————–लोक अदालत को लेकर बैठक आज तारापुर : राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शनिवार को अनुमंडल के सभा कक्ष में विशेष बैठक बुलायी गयी है. जिसमें सभी पंचायत के मुखिया मुख्य रुप से शामिल होंगे. एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती ने कहा कि अधिक से अधिक मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. मुखिया जी पंचायत के लोगों को इसकी जानकारी देंगे. ताकि बिना पैसों का समझौता के आधार में कांडों का निष्पादन हो सके. ———————–8 दिसंबर से बारहवीं की परीक्षा तारापुर : द्वादश स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर में 8 दिसंबर से 12वीं की कला एवं विज्ञान विषय की जांच परीक्षा प्रारंभ होगी. प्रथम पाली में विज्ञान संकाय एवं दूसरी पाली में कला संकाय की जांच परीक्षा होगी. इस परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं को फाइनल परीक्षा में भाग लेने नहीं दिया जायेगा. इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक नरेश प्रसाद सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें