करंट लगने से गाय की मौत, सड़क जाम प्रतिनिधि , टेटियाबंबर प्रखंड के ठारा गांव के समीप बुधवार को बिजली के करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी. जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ को गांव के समीप ही जाम कर दिया. जिसके कारण इस मार्ग पर घंटो यातायात पूरी तरह ठप रही.प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ के ठारा गांव के समीप एक गाय चारा खा रही थी. तभी अचानक 33 हजार बोल्ट का बिजली तार टूटकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से गाय की मौत हो गयी. गाय अशोक यादव का था. गाय की मौत के बाद गांव के लोग उग्र हो गये और गांव के समीप ही गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से गाय की मौत हुई है. इसलिए जब तब बिजली विभाग मुआवजा नहीं देती है तब तक जाम नहीं हटाया जायेगा. जाम के कारण दर्जनों यात्री वाहन घंटों फंसे रहे. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर पहुंचे टेटिया बंबर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया.
BREAKING NEWS
करंट लगने से गाय की मौत, सड़क जाम
करंट लगने से गाय की मौत, सड़क जाम प्रतिनिधि , टेटियाबंबर प्रखंड के ठारा गांव के समीप बुधवार को बिजली के करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी. जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ को गांव के समीप ही जाम कर दिया. जिसके कारण इस मार्ग पर घंटो यातायात पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement