एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : रैली को हरी झंडी दिखाते सीएस डॉ श्रीनाथ प्रतिनिधि, मुंगेर ————विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली अस्पताल रोड से एक नंबर ट्रैफिक, राजीव गांधी चौक, अशोक स्तंभ होते हुए बाल महिला कल्याण कार्यालय के समीप संपन्न हुई. रैली में एएनएम स्कूल की छात्रा व बाल महिला कल्याण के सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डीपीएम मो. नसीम व डॉ अजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इस मौके पर बाल महिला कल्याण टारगेट इंटरवेंसन के परियोजना पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति बनायी गयी है. जिसके सहयोग से वर्ष 2010 से एचआईवी के रोकथाम के लिए उच्च जोखिम समूह के साथ कार्य किये जा रहे है. उन्होंने बताया कि महिला सेक्स वर्कर, पुरुष का पुरुष से यौन संबंध तथा सूई द्वारा नशा करने वालों द्वारा समाज में एचआईवी फैलने की संभावना रहती है. इसके लिए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. क्योंकि जागरूकता ही एड्स का बचाव है.विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान के प्रशिक्षक सुरेश मालाकार ने अबतक एड्स जैसी घातक बीमारी से मृत हुए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एचआइवी एड्स की बीमारी का बचाव जागरूकता है. डब्लूएचओ के जेम्स डब्लू बून्न तथा थॉमस नेटर ने 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाने की घोषणा की और तब से आजतक एड्स दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एड्स की बीमारी यौन प्रक्रिया से होती है और यौन संबंध बनाकर खुशी में दुख का महाकाल मौत को अपने आगोश में गले लगा लेते हैं. इस मौके पर ” जन-जन में जागे विश्वास, संयम से एड्स का विनाश ” का नारा लगाया गया. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार एड्स दिवस पर आरएस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि एड्स का ज्ञान बचाये जान, संयम व समझदारी दूर रखे एड्स बीमारी, एड्स एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने से होता है, एड्स अनैतिक संबंधों के कारण होता है. रैली थाना चौक, मोहनगंज, पुरानी बाजार होते पुन: कॉलेज परिसर पहुंच कर समाप्त हुई. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उदय शंकर दास, अमर कुमार, आदित्य राज, सुमित कुमार, राम कुमार, राज आनंद, अमन कुमार मिश्र, रोशन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली
एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : रैली को हरी झंडी दिखाते सीएस डॉ श्रीनाथ प्रतिनिधि, मुंगेर ————विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली अस्पताल रोड से एक नंबर ट्रैफिक, राजीव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement