15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आरपीएफ का बिलिंग जमालपुर से ही होगा संभव

जमालपुर : जमालपुर रेल में पदस्थापित रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों तथा जवानों का बिलिंग अब यहीं से संभव हो सकेगा. पहले मुख्यालय से होता था. ऐसा आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय परिसर में कंप्यूटर कक्ष की स्थापना से संभव हो पाया है. सोमवार को इस कक्ष का उद्घाटन रेल कारखाना के मुख्य कारखाना […]

जमालपुर : जमालपुर रेल में पदस्थापित रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों तथा जवानों का बिलिंग अब यहीं से संभव हो सकेगा. पहले मुख्यालय से होता था. ऐसा आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय परिसर में कंप्यूटर कक्ष की स्थापना से संभव हो पाया है.

सोमवार को इस कक्ष का उद्घाटन रेल कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने फीता काट कर किया. मौके पर एएससी सिबेन भट्टाचार्य उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि यहां तीन कंप्यूटर लगाये गये हैं. इसके कारण अब जमालपुर रेल में पदस्थापित लगभग रेलवे सुरक्षा बल के 350 जवानों तथा अधिकारियों को मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके कारण न केवल समय की बचत होगी,बल्कि मुख्यालय आने-जाने की परेशानी से भी छुट्टी मिलेगी.

इसके साथ ही विभाग को स्टेशनरी के खर्च से भी निजात मिल गई है. उन्होंने कहा कि इन सभी कंप्यूटरों को लैंड लाइन तथा भारतीय रेल के नेटवर्क से जोड़ दिया गया है. जरूरत पड़ने पर यहां पदस्थापित किसी भी जवान या अधिकारी का पूरा डाटा मात्र एक क्लिक पर ही उपलब्ध हो जायेगा.

मौके पर उप मुख्य यांत्रिक अभियंता यूके सिंह, आला नाथ हाजरा, उसके दास सहित आरपीएफ के इंस्पेक्टर केएस नानरा, परवेज खान, एसआइ जेएस परिहार, विवेक कुमार सिंह, एससी यादव, आरपी श्रीवास्तव तथा कुमार अमरेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें