सेवानिवृत्त हुए सुरक्षा आयुक्त जमालपुर : रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर के सहायक सुरक्षा आयुक्त सीबेन भट्टाचार्य सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये. अस्थायी तौर पर मुख्यालय मालदह के सहायक सुरक्षा आयुक्त अमरेश चंद्र सिन्हा यहां के प्रभार में रहेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री भट्टाचार्य को उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए इंडियन पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था. उन्होंने वर्ष 1984 में यूनाइटेड किंगडम में स्कॉटलैंड पुलिस के साथ रेल सुरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया था. —————————अतिक्रमणकारियों को दी गई चेतावनी जमालपुर : जमालपुर के शहरी क्षेत्र में सोमवार को नगर परिषद प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से चेतावनी देकर ससमय अतिक्रमण हटाने को कहा गया. इस संबंध में नगर परिषद के लिपिक सुरेश चौधरी ने रिक्शा से शहर के विभिन्न भागों में घूम घूम कर घोषणा की कि नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके आलोक में अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जाती है कि वे अपना अतिक्रमण शहर के विभिन्न सड़कों पर से अविलंब हटा लें, अन्यथा उनके विरुद्ध नगर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि शहर की सड़कें अतिक्रमणकारियों की चपेट में जिसके कारण प्रतिदिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर परिषद में पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में शहर से अतिक्रमण हटाने की मांग अनेकों वार्ड पार्षदों ने प्रभारी मुख्य पार्षद डा सत्यवती देवी से की थी.
सेवानिवृत्त हुए सुरक्षा आयुक्त
सेवानिवृत्त हुए सुरक्षा आयुक्त जमालपुर : रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर के सहायक सुरक्षा आयुक्त सीबेन भट्टाचार्य सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये. अस्थायी तौर पर मुख्यालय मालदह के सहायक सुरक्षा आयुक्त अमरेश चंद्र सिन्हा यहां के प्रभार में रहेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री भट्टाचार्य को उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए इंडियन पुलिस मेडल से सम्मानित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement