मुंगेर : भारत स्काउट एवं गाइड का सात दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया. स्थानीय मॉडल इंटर उच्च विद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट व गाइड के बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया. समापन सत्र के पूर्व संध्या पर ग्रेंड कैंप फायर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेवा रानी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ वेलकम मानव श्रृंखला से हुआ. तत्पश्चात स्काउट गाइड के बच्चों ने गीत, नृत्य, लघु नाटिका एवं रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत की. समापन समारोह पर स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्रवण कुमार ठाकुर ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, संयम व सेवा का पाठ पढ़ाया.
मौके पर प्राचार्य अरविंद चौधरी, डॉ वीणा कुमार, रामनरेश पांडेय, जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव, अतरदेव ठाकुर, संजीत कुमार, सुधीर मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे. जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि आगामी 7 दिसंबर से बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा.