21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही : कचरे में लगायी जा रही आग, फैल रहा जहर

लापरवाही : कचरे में लगायी जा रही आग, फैल रहा जहर पेज 3 का लीड फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : कचरे में आग एवं शहर में कूड़े का ढेर प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर नगर निगम की लापरवाही के कारण शहरवासियों का जीवन संकट में जा रहा है. खुलेआम रिहायसी इलाकों में पॉलीथिन युक्त कचरे […]

लापरवाही : कचरे में लगायी जा रही आग, फैल रहा जहर पेज 3 का लीड फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : कचरे में आग एवं शहर में कूड़े का ढेर प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर नगर निगम की लापरवाही के कारण शहरवासियों का जीवन संकट में जा रहा है. खुलेआम रिहायसी इलाकों में पॉलीथिन युक्त कचरे को जलाया जा रहा है. जिससे लोग कैंसर सहित कई घातक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. साथ ही वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो रहा है. नगर निगम द्वारा नियमित कूड़ा का उठाव नहीं किये जाने से अब स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों की भी परेशानी काफी बढ़ गयी है. नियमित कूड़ा का उठाव नहीं होने से आबादी वाले क्षेत्र में कूड़ा जलाया जा रहा. जिससे वातावरण में घातक रासायनिक गैस फैल रहा है. नियमित उठाया नहीं जा रहा कचरा शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ों का अंबार लगा है. जहां रोजाना न तो कूड़े का उठाव किया जाता है और न ही उसका बेहतर प्रबंधन. जिससे स्वच्छ मुंगेर-स्वस्थ मुंगेर के सपनों को रौंदा जा रहा है. निगम क्षेत्र के ट्रेकर स्टैंड, तोपखाना बाजार, बाजार ब्रांच एसबीआइ, मोगल बाजार बड़ गाछ के समीप, जेड़बेहरा, रायसर, शास्त्री चौक, अस्पताल रोड सहित विभिन्न जगहों पर कूड़ों का अंबार लगा रहता है. कचरे में लगायी जा रही आग यूं तो लोग पहले ही कूड़ा का उठाव नहीं होने से परेशान हैं. अलबत्ता अब कई स्थानों पर कूड़े कचरे के ढेर में आग लगा कर उसे नष्ट किया जा रहा है. लेकिन पॉलीथिन युक्त कचरे में आग लगने से जो घातक रासायनिक गैस निकल रहे वह लोगों के जीवन के लिए खतरनाक है. ऑटो स्टैंड से राजीव गांधी चौक आने वाले मुख्य सड़क के किनारे लगे कचरे के ढेर में शनिवार को आग लगी थी. जिसे चारों ओर वातावरण में धुआ फैल रहा था और आसपास के लोग उस धुएं से परेशान थे. पड़ोस में रहने वाले प्रदीप सुरेका ने कहा कि बराबर यहां कूड़े में आग लगा दिया जाता है. जिससे वे लोग काफी परेशान रहते हैं. घर के लोग खांसते-खांसते व्याकुल हो जाते हैं. स्वास्थ्य के लिए घातक है जलता कचरा फिजिशियन डॉ इनामुल रहमान ने बताया कि कचरा में आग लगाने एवं नाले में सड़ रहे कचरे से हानीकारक गैस मिथेन, सल्फर, कार्बन डायआक्साइड, कार्बन मोनो आक्साइड निकलते हैं. जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और ओजोन परत को क्षति पहुंचाता है. ये गैस मानव शरीर के लिए खतरनाक व जानलेवा है. इससे कैंसर, जेनेटिक डिजीज, चर्म रोग, सांस की बीमारी, एनिमिया, दांत, दमा, टीबी जैसी बीमारी होती है. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि कचरे में आग लगाना पूरी तरह गलत है. शहर में कचरे उठाव की जिम्मेदारी जिस एनजीओ को है उसका दायित्व बनता है कि वे नियमित रूप से कूड़ा का उठाव करे. वे जांच कर कार्रवाई करेंगे. —————————-बॉक्सडोर टू डोर कचरा उठाव में एनजीओ की मनमानी मुंगेर : मुंगेर शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह एनजीओ के हाथों में है. प्रतिमाह 25 से 30 लाख रुपये सफाई मद में खर्च होने के बावजूद मुंगेर शहर की सफाई व्यवस्था चकाचक नहीं हो रही. हाल यह है कि एनजीओ के संचालक निगम प्रशासन पर इस प्रकार हावी है कि संचालकों के मनमानी पर निगम अंकुश नहीं लगा पा रहा और हर व्यवस्था तार-तार हो रही है. शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए कई बार नीति बदली गयी और इसे कारगर बनाने के लिए यह सेवा आम लोगों को मुफ्त में उपलब्ध करायी गयी. ताकि लोग अपने घरों के कचरों को सड़क किनारे न फेंक कर वार्ड में घूमने वाले टीपर में कचरा डाले. लेकिन यह व्यवस्था भी आम नहीं बल्कि खास लोगों तक ही सिमटा हुआ है. अब जबकि राज्य सरकार ने मिशन क्लीन के तहत घर-घर कूड़ा उठाव और निस्तारण की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का फैसला किया है तो मुंगेर नगर निगम में यह योजना एनजीओ संचालकों व निगमकर्मियों के घालमेल की भेंट चढ़ रहा है. शहर में तीन एनजीओ को डोर टू डोर कचरा उठाव की जिम्मेवारी दी गयी है. जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही. पिछले दिनों मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने भी नगर निगम का निरीक्षण कर शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं मिशन क्लीन योजना को कारगर बनाने के निर्देश दिये थे. लेकिन निगमकर्मियों व एनजीओ संचालकों की मिलीभगत से सिर्फ लूट संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें