15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ मुंगेर व लखीसराय पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

धरहरा मुंगेर : लखीसराय के सीमा स्थित बंगाली बांध पर नक्सलियों की सूचना मिलने पर शुक्रवार को दोनों जिला की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गहन छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि नक्सलियों की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी. लेकिन कई अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार हार्डकोर नक्सली सुरेश […]

धरहरा मुंगेर : लखीसराय के सीमा स्थित बंगाली बांध पर नक्सलियों की सूचना मिलने पर शुक्रवार को दोनों जिला की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गहन छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि नक्सलियों की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी. लेकिन कई अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.

प्राप्त समाचार के अनुसार हार्डकोर नक्सली सुरेश कोड़ा अपने हथियार बंद दस्ता के साथ अपने ससुराल बंगाली बांध पहुंचा. जहां वह अपने ससुर पुना कोड़ा के यहां ठहरा और खान-पान किया. इसके बाद वे लोग धरहरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके खुदीवन, बंगाली बांध में लोगों से मिल कर नक्सली संगठन से जुड़ने के लिए अभियान चलाया.

जब पुलिस को सूचना मिली तो एएसपी अभियान मुंगेर नवीन कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, लखीसराय एसटीएफ प्रभारी फनींद्र कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों ने बंगाली बांध की घेरा बंदी करने पहुंची.

लेकिन नक्सली को पहले ही पुलिस के आने की सूचना मिल गयी और नक्सलियों का हथियार बंद दस्ता पहाड़ के घने जंगलों की ओर कूच कर गया. पुलिस ने जब गांव की घेराबंदी कर छानबीन प्रारंभ की तो ग्रामीण कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जवानों ने महेंद्र यादव के शराब भट्ठी को ध्वस्त किया.

जबकि लहसोरवा के रामदेव यादव, कटहरा के सरयुग यादव के शराब के भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. जबकि झोपड़ी और शराब बनाने के उपकरण को वहीं पर पुलिस ने नष्ट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें