फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं बच्चे फोटो संख्या : 8,9फोटो कैप्सन : मध्य विद्यालय चंदुकी एवं फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के दुरमट्ठा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय चंदुकी में बच्चों की संख्या 458 है. परंतु भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. विद्यालय में मात्र 3 कमरे और एक रसोई घर है. न चहारदीवारी है और न ही खेल का मैदान. विद्यालय आने के लिए बच्चों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है. मंगलवार को 12:45 बजे कुछ वर्ग में थे तो कुछ बच्चे बाहर मैदान में पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे. विद्यालय में शिक्षक राजकिशोर मंडल ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवनंदन रजक बीआरसी की बैठक में भाग लेने गये हैं. शिक्षक अजय कुमार शर्मा एवं शिक्षिका कविता कुमारी सीएल पर है. विद्यालय की स्थिति मध्य विद्यालय चंदुकी जाने के लिए सड़क नहीं है. वर्ग कक्ष के नाम पर तीन कमरे हैं. जिसमें 8 कक्षाओं को संचालित कराना संभव नहीं हो पाता. ऐसे में कक्षा 1, 2, 3 एवं 6 को खुले आसमान के नीचे बैठ कर पढ़ना पड़ता है. विद्यालय में शौचालय है जिसमें ताला लटका है. चहारदीवारी के अभाव में बच्चों एवं ग्रामीणों का यह विद्यालय आवाजाही का रास्ता बन जाता है. विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 458 है. जबकि शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवनंदन रजक सहित कुल सात है. इनमें एक शिक्षक रवि कुमार का प्रतिनियोजन मध्य विद्यालय मालचक में किया गया है. एक अन्य शिक्षक नीलकंठ पंडित को-ऑर्डिनेटर हैं जो हमेशा कार्यालय में ही काम करते हैं. बच्चों के लिए एमडीएम बंद मंगलवार को बच्चों का एमडीएम बंद था. शिक्षक राजकिशोर मंडल ने बताया कि चावल के अभाव में एमडीएम नहीं बन रहा है. जिसके कारण बच्चों को खाना नहीं दिया जा रहा है. कहते हैं बच्चे कक्षा 6 के अमन कुमार एवं कक्षा 8 के दशरथ कुमार ने कहा कि विद्यालय में बैठने की जगह नहीं है. बरसात के दिनों में पढ़ाई नहीं होती है. जाड़ा और गरमी में तो पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई करना पड़ता है. कहते हैं एमडीएम प्रभारी एमडीएम प्रभारी आर्यभूषण ने बताया कि अभी चावल विद्यालय में नहीं पहुंचा है. जल्द ही चावल उपलब्ध करा दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं बच्चे
फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं बच्चे फोटो संख्या : 8,9फोटो कैप्सन : मध्य विद्यालय चंदुकी एवं फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, संग्रामपुर प्रखंड के दुरमट्ठा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय चंदुकी में बच्चों की संख्या 458 है. परंतु भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. विद्यालय में मात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement