11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत धरहरा . धरहरा थाना क्षेत्र के निमिया टोला के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए जमालपुर रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही धरहरा थाना […]

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत धरहरा . धरहरा थाना क्षेत्र के निमिया टोला के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए जमालपुर रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही धरहरा थाना के अवर निरीक्षक अशोक कुमार पासवान व सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घायल युवक जमालपुर थाना के फुलका निवासी तारकेश्वर यादव का 32 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार उर्फ पिक्कू यादव बताया जाता है. वह बाइक से अपना घर जा रहा था. ——————————कृष्ण मुरारी बने मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुंगेर . मुंगेर में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी को मुफस्सिल का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि अवर निरीक्षक राजीव कुमार पुन: जमालपुर के थानाध्यक्ष बनाये गये. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रोबेशनर अवधि में तीन माह के लिए कृष्ण मुरारी को मुफस्सिल थानाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. इधर विधानसभा चुनाव के दौरान इंस्पेक्टर पंकज कुमार को जमालपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया था. जिसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अभियोजन कोषांग में भेज दिया गया है. जबकि राजीव कुमार पुन: जमालपुर के थानाध्यक्ष बने हैं. —————————-कवि सम्मेलन आज जमालपुर . रेल इंजन कारखाना जामलपुर के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में शनिवार की संध्या कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सेंट्रल इंस्टीच्यूट में आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों के नामी कवि अपनी कविता पाठ करेंगे. इस बात की जानकारी राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक मृत्युंजय कुमार झा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें