10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कद्दू-भात के साथ महापर्व छठ का अनुष्ठान शुरू

मुंगेर: लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को नहाय-खाय व कद्दू-भात के साथ प्रारंभ हो गया. चार दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिन छठव्रतियों ने गंगा में स्नान किया और कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया. गुरुवार को खरना किया जायेगा. नेम, निष्ठा व श्रद्धा का महापर्व छठ को लेकर बड़ी संख्या में छठव्रती महिलाओं एवं […]

मुंगेर: लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को नहाय-खाय व कद्दू-भात के साथ प्रारंभ हो गया. चार दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिन छठव्रतियों ने गंगा में स्नान किया और कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया. गुरुवार को खरना किया जायेगा. नेम, निष्ठा व श्रद्धा का महापर्व छठ को लेकर बड़ी संख्या में छठव्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा तट कष्टहरणी घाट, सोजीघाट, बबुआ घाट, लाल दरवाजा घाट, कंकड़ घाट, बेलबा घाट, दोमंठा घाट में स्नान की. साथ ही पर्व में काम आने वाली गेहूं व चावल को गंगाजल से साफ कर उसे धूप में सुखाया. गेहूं व चावल सुखाने वाली छठव्रती महिलाओं की भीड़ घाटों पर लगी रही. महिलाओं ने साफ धोती, चादर व साड़ी बिछा कर गेहूं व चावल को सुखायी. छठव्रती महिलाएं इस जतन से गेहूं व चावल को सुखायी कि एक परिंदा भी अन्न को झूठा न करे. इधर छठव्रती महिलाओं ने कद्दू-भात को मिट्टी के चूल्हे पर बनाया और पूजा कर उसका प्रसाद ग्रहण किया.

बाजार में उमड़ी भीड़

महापर्व छठ को लेकर पूजन सामग्री खरीदारी के लिए बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के चौक बाजार स्थित राजीव गांधी चौक से लेकर पूरबसराय तक जहां भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही. वहीं कौड़ा मैदान एवं बेकापुर में भी पूजन सामग्री खरीदारी के लिए भारी भीड़ लगी रही. छठ पर्व में एक ओर जहां श्रद्धालुओं ने सेब, नारियल, केला, सिंघारा व पनियाला जैसे फलों की जमकर खरीदारी की. वहीं पूजन सामग्री धूप, दीप, नैवेद एवं सूखे मेवे की खरीदारी की. पान से लेकर सुपारी तक एवं केतारी से लेकर मूली तक की बाजार में भीड़ लगी रही. शहर में पान, रूई, सुपारी की बिक्री के लिए छोटे-छोटे बच्चे अपने गले में टोकरी बांध कर बेच रहे हैं. एक ओर जहां बेकापुर स्थित विजय चौक से दीनदयाल चौक, जुवली वेल से लेकर गांधी चौक एवं पटेल चौक से लेकर गांधी चौक तक सड़क के बीचोबीच सैकड़ों की संख्या में दुकाने लगायी गयी तो दूसरी ओर पूरबसराय में केतारी का व्यापक बाजार रहा. असरगंज से प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व को लेकर बाजार में भारी भीड़ लगी रही. असरगंज के साथ ही मासूमगंज व मकवा के बाजार में भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

सूप व टोकरी के मूल्य में बढ़ोतरी

जमालपुर . जमालपुर व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को कद्दू-भात के साथ विधिवत रूप से छठ पूजा आरंभ हो गया. इस दिन व्रतियों ने सुविधा अनुसार निजी मकानों अथवा सार्वजनिक स्थलों पर पूजा की तैयारी को लेकर गेहूं धो कर सुखाया. गुरुवार को खरना है. व्यवसायियों ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी कारोबार अच्छा होगा. हालांकि सूप और टोकरी के मूल्य में बढ़ोतरी रहा. सूप जहां 60 रुपये प्रति अदद बिका वहीं टोकरी 100-120 रुपये की दर से बिकी. आम की लकड़ी 6 सौ रुपये प्रति मन बिकी. खरना में उपयोगी मिट्टी के चूल्हे तथा बिरुआ 25-30 रुपये प्रति अदद बिका. सूखे मेवों का बाजार दर पूर्ववत रहा. वहीं फलों के दामों में वृद्धि देखी गयी. टाभा 30 रुपये प्रति अदद, गन्ना 20 रुपये प्रति डांड़ बिका, केला प्रति दर्जन 40-45 रुपये, सेब 70 रुपये, नारंगी 50 रुपये तथा गुड़ 36 रुपये प्रति किलो के दर से बिके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें