13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के 20 घंटे बाद उठा शव, आठ घंटे तक रहा सड़क जाम

हवेली : खड़गपुर -शामपुर ओपी क्षेत्र के धपरी बाजार में मंगलवार की शाम एक पान दुकानदार शंकर सिंह की हत्या के मामले में आक्रोश इस प्रकार फूटा कि घटना के 20 घंटे बाद बुधवार की शाम काफी जद्दोजहद के बाद उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार […]

हवेली : खड़गपुर -शामपुर ओपी क्षेत्र के धपरी बाजार में मंगलवार की शाम एक पान दुकानदार शंकर सिंह की हत्या के मामले में आक्रोश इस प्रकार फूटा कि घटना के 20 घंटे बाद बुधवार की शाम काफी जद्दोजहद के बाद उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को दीपावली के दिन भी आठ घंटे तक बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित धपरी बाजार में मंगलवार की शाम सशस्त्र अपराधियों ने उस समय शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह दुकान बंद कर अपने घर धपरी जा रहा था.

इस घटना के विरोध स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और मंगलवार की रात ही मुख्य सड़क पर चौकी रख कर सड़क जाम कर दिया था. दोनों ओर से वाहनों की कतारें जाम में फंसी रही. देर रात प्रशासनिक हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. लेकिन पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं कर पायी.

बुधवार की सुबह लोगों का गुस्सा एक बार पुन: फूट पड़ा और बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को धपड़ी बाजार में जाम कर दिया. ग्रामीण धपड़ी में लगातार हो रही हत्याएं व आपराधिक वारदात का विरोध कर रहे थे.

साथ ही ग्रामीणों का कहना था कि अपराधियों के बढ़ते स्थिति को देखते हुए बाजार में पुलिस चौकी खोली जाय. जाम हटाने पहुंचे खड़ङपुर के अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद एवं डीएसपी सुरेंद्र कुमार घंटों परेशान रहे. लेकिन स्थानीय लोग घटनास्थल पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

अंतत: दोपहर बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर बात करायी गयी और जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वहां तत्काल बाजार की अवधि में पुलिस बल तैनात रहेंगे. साथ ही धपड़ी में पुलिस आउट पोस्ट खोलने की दिशा में भी प्रस्ताव मांगा गया.

स्थानीय दुकानदार एवं मृतक शंकर सिंह के परिजनों ने काफी मंथन के बाद लगभग तीन बजे सड़क जाम को हटाया. इसके बाद पुलिस अपनी प्रक्रिया पूरी कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान एसएसबी के सहायक कमांडेंट गिरधर डागुर, अंचलाधिकारी पूर्णेंदु वर्मा, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी हवेली खड़गपुर : शंकर सिंह हत्या के मामले में पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने मृतक के घर जाकर परिजनों को ढ़ांढस बढ़ाया और आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

विदित हो कि शंकर सिंह पान की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और काफी मिलनसार युवक था. किसी से उसकी दुश्मनी भी नहीं थी. इसलिए घटना का कारण भी अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जबकि स्थानीय लोग अपराधियों के बढ़ते स्थिति को देखते हुए काफी चिंतित हैं और सड़क जाम कर लोगों ने अपने आक्रोश का भी इजहार किया.

धपरी गांव में नहीं मना दीवाली हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र का धपरी गांव लगातार अपराधियों के निशाने पर रहा है. बार-बार अपराधी इस गांव के लोगों की हत्या करता रहा है और अब स्थिति यह हो गयी कि कई संपन्न लोग गांव छोड़ कर बाहर आने लगे हैं.

दीपावली से एक दिन पूर्व धपरी गांव निवासी शंकर सिंह की हत्या के बाद इस गांव में दीपोत्सव नहीं मनाया गया. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा और स्थिति यह थी कि जहां पूरा इलाका दीपावली की रात जगमग कर रहा था वहां यह गांव अंधेरे में डूब था. शंकर सिंह की घर की महिलाएं आंगन में बैठ कर विलाप कर रही थी तो भाई रामानंद सिंह शव का अंतिम संस्कार के लिए मुंगेर गया था. गांव के लोगों का दुर्भाग्य यह था कि जहां एक ओर घर-घर में दीपावली के दीये जल रहे थे तो दूसरी ओर इस गांव के लाल शंकर सिंह की चीता जल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें