मुंगेर : बरियारपुर एक ओर जहां दीपावली की धूम मची हुई है. वहीं माता काली की पूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं. आज संध्या में मंदिर का पट खुलेगा और श्रद्धालु माता की आराधना में जुट जायेंगे. शहर के गांधी चौक, मोगल बाजार, 3 नंबर गुमटी, पूरबसराय, बांक, नौवागढ़ी, पाटम सहित विभिन्न प्रखंडों में काली पूजा को लेकर काफी चहल-पहल देखी जा रही है.
कलाकार जहां प्रतिमा को अंतिम रूप देने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. वहीं पंडाल की तैयारी में मजदूर दिन-रात एक कर रहे हैं. पंडाल का निर्माण लगभग पूरा होने के कगार पर है. गांधी चौक के ईद गिर्द तीन बम काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है जो शहरी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. लोग बम काली की प्रतिमा के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते हैं. ताकि इस क्षण को वे यादगार बना सके. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर में भी काली पूजा की सभी तैयारी पुरी कर ली गयी है.
मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. साथ ही कई स्थानों पर अखाड़ा का रिहर्सल भी जारी है. ताकि प्रतिमा विसर्जन के दिन भव्य प्रदर्शन किया जा सके. इधर बरियारपुर प्रखंड में भी काली प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. काली पूजा समिति बरियारपुर, बरियारपुर उत्तरी, विजयनगर में मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है.
जहां भक्त अपनी-अपनी मनोकामना लेकर मां की आराधना करते हैं. मां काली की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आज संध्या से मां काली का मेला लगेगा. जिसके लिए प्रखंड के पूजा समितियों द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.