सतीश कुशवाहा का नहीं मिला शव, मास्टर माइंड महिला फरार प्रतिनिधि , मुंगेर सतीश कुशवाहा का शव अबतक पुलिस बरामद नहीं कर पायी है और न ही इस मामले में मास्टर माइंड महिला की गिरफ्तारी ही हो पायी है. जिसके कारण परिजनों में एक ओर जहां आक्रोश है, वहीं सतीश के अंतिम संस्कार नहीं करने का भी मलाल परिजनों को सता रहा है. विदित हो कि सतीश कुशवाहा का अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दिया. इस मामले में पुलिस ने गणेश सहनी एवं सकलदेव सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हत्याकांड में शामिल गणेश सहनी ने ही इस बात का खुलासा किया था कि महुली गांव के सदानंद यादव एवं प्रमोद यादव ने मिल कर सतीश कुशवाहा को अगवा कर लिया है और उसे दियारा की ओर ले गया. इस मामले में जब पुलिस ने नक्सल प्रभावित गंगटा के रंगनाथ पहाड़ स्थित झोपड़ी से सदानंद यादव को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या का खुलासा किया. उसने पुलिस को बताया कि गणेश, सुखदेव एवं प्रमोद ने मिल कर हत्या को अंजाम दिया. उसने बताया कि सुखदेव सहनी की पत्नी ने हत्या करने की सुपाड़ी दी. उसने किस तरह हत्या को अंजाम दिया इसका पूरा ब्योरा घटनास्थल पर जाकर दिया. गोली मारने के बाद उसने गंगा में फेंकने की बात कही. लेकिन सतीश कुशवाहा का शव अबतक बरामद नहीं हुआ. परिजन लगातार सुलतानगंज तक गंगा किनारे शव खोजने का प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल पाया. शव नहीं मिलने के कारण परिजन अब भी परेशान है. क्योंकि वह अंतिम संस्कार का रस्म भी पूरा नहीं कर पाया. वहीं मास्टर माइंड महिला शीला देवी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. इधर पुलिस प्रमोद एवं शीला देवी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
सतीश कुशवाहा का नहीं मिला शव, मास्टर माइंड महिला फरार
सतीश कुशवाहा का नहीं मिला शव, मास्टर माइंड महिला फरार प्रतिनिधि , मुंगेर सतीश कुशवाहा का शव अबतक पुलिस बरामद नहीं कर पायी है और न ही इस मामले में मास्टर माइंड महिला की गिरफ्तारी ही हो पायी है. जिसके कारण परिजनों में एक ओर जहां आक्रोश है, वहीं सतीश के अंतिम संस्कार नहीं करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement