नगर परिषद के मलिन बस्ती के उद्धार की प्रक्रिया आरंभ प्रतिनिधि, जमालपुरनगर परिषद जमालपुर के विभिन्न मलिन बस्तियों के उद्धार की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इस कड़ी में इन चिह्नित बस्तियों में विभिन्न परिवारों के लिए शौचालय व पेयजल के लिए हैंड पंप का निर्माण किया जाना है. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने गुरुवार को दी.उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के नगर विकास व आवास विभाग से प्राप्त आदेश के आलोक में प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसका डीपीआर पूर्व में ही तैयार कर लिया गया है. इसके लिये नगर परिषद को राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. इस प्रक्रिया में स्वयं मलिन बस्तियों के निवासियों को भी सीधे सीधे शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 36 लक्ष्मणपुर मलिन बस्ती में उद्धार कार्य के लिए दस लाख रुपये से अधिक राशि की लागत से वहां 51 शौचालय तथा दो हैंड पंप का निर्माण किया जाना है. इसकी जिम्मेवारी लक्ष्मणपुर संवर्द्धन सामूहिक विकास समिति को दी गयी है, जिसके अध्यक्ष सरिता देवी व सचिव स्मिता देवी को उन्होंने तीन लाख उनचास हजार एक सौ बहत्तर रुपये का चेक प्रदान किया. इस संबंध में समिति के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि चिह्नित लाभुक परिवारों की सूची का नगर परिषद द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो चुका है तथा जल्द ही ऐसे परिवारों के लिए निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा. मौके पर नप के योजना सहायक प्रेम शंकर आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नगर परिषद के मलिन बस्ती के उद्धार की प्रक्रिया आरंभ
नगर परिषद के मलिन बस्ती के उद्धार की प्रक्रिया आरंभ प्रतिनिधि, जमालपुरनगर परिषद जमालपुर के विभिन्न मलिन बस्तियों के उद्धार की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इस कड़ी में इन चिह्नित बस्तियों में विभिन्न परिवारों के लिए शौचालय व पेयजल के लिए हैंड पंप का निर्माण किया जाना है. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement