10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणनाकर्मियों को दी गयी गणना की तकनीकी जानकारी

मुंगेर : रविवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को संग्रहालय स्थित सभाकक्ष में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें मतगणना के बारीकियों एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी. उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय एवं डीआरडीए के निदेशक जैनेंद्र कुमार ने कर्मियों को […]

मुंगेर : रविवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को संग्रहालय स्थित सभाकक्ष में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें मतगणना के बारीकियों एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी.

उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय एवं डीआरडीए के निदेशक जैनेंद्र कुमार ने कर्मियों को विस्तार से मतगणना की प्रक्रिया बतायी. डीडीसी रामेश्वर पांडेय ने कहा कि स्वच्छ एवं पारदर्शी मतगणना कराना प्रशासन का दायित्व है और इसमें आप कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

उन्होंने कहा कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर के लिए अलग-अलग कक्ष में मतगणना होना है और प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक कक्ष में मतगणना के लिए 14 टेबुल लगाये गये हैं.

इसके अतिरिक्त एक निर्वाची पदाधिकारी व एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी का टेबुल होगा. कर्मियों को बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक टेबुल पर एक नंबर बूथ से मतगणना का कार्य किया जायेगा. कर्मियों को समय पर मतगणना केंद्र पर पहुंचने एवं अपने साथ किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं लाने की भी जानकारी दी गयी. –

-निर्वाचन आयोग ने मतगणना तैयारियों का लिया जायजा फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : वीसी में उपस्थित अधिकारीगण मुंगेर : भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतगणना तैयारियों का जायजा लिया और मतगणना प्रक्रिया के संदर्भ में तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी.

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से डॉ अभिषेक ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया को विस्तार से बताया. वीसी में मुंगेर से जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, मुंगेर के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ कुंदन कुमार, जमालपुर के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर नलिन कुमार एवं तारापुर के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शैलेंद्र भारती शामिल थे.

आयोग के अधिकारियों ने मतगणना के संदर्भ में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि पूरा कार्य पूरी पारदर्शिता से होनी चाहिए. मतगणना प्रक्रिया गत वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान वे गणना के अनुरूप ही होना है. डॉ अभिषेक ने मतगणना ने डाटा इंट्री पर विशेष चौकसी बरतने के संदर्भ में बताया. बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में गणना के लिए 14 टेबुल लगेंगे. इसके अतिरिक्त आरओ व एआरओ का अलग से टेबुल लगना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें