मुंगेर : दीपावली, काली पूजा एवं महापर्व छठ को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियांग कुंगा ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने इस मौके पर जहां पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था को चाक चौबंध बनाने का निर्देश दिया, वहीं मुंगेर एवं जमालपुर के नगर निकाय के अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश दिये. बैठक में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, डीडीसी रामेश्वर पांडे मुख्य रुप से मौजूद थे.
समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में आयुक्त ने दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. उन्होंने काली पूजा व दीपावली को लेकर कहां कि जहां कहीं भी काली की प्रतिमाएं स्थापित की जाती है. उन सभी पूजा पंडालों में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनात किये जाय. इसके साथ ही शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल तैनात रहे.
उन्होंने डीएम व एसपी को सभी संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करते हुए व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. आयुक्त ने महापर्व छठ को लेकर मुंगेर के गंगा घाटों की विशेष सफाई एवं शहर के सफाई का भी निर्देश दिया. आयुक्त ने छठ के दौरान गंगा घाटों पर गोताखोर की तैनाती के निर्देश दिये.
स्वच्छ व पारदर्शी हो मतगणना आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि मतगणना पूरी तरह स्वच्छ एवं पारदर्शी हो. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लिया जाय.
मतगणना के दौरान एवं चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति को ध्यान में रख कर सुरक्षा के बेहतर व्यवस्था किये जाय. बैठक में अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.