अस्पताल में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें : डीएम 15 दिनों के अंदर तारापुर के बिहमा में प्रारंभ करें ओपीडी सेवा फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते डीएम प्रतिनिधि, मुंगेर ————जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाया जाय. रोगियों को हर हाल में निर्धारित दवाएं मुफ्त में मिले और पैथोलॉजिकल जांच एवं एक्स-रे की सुविधा भी प्राप्त हो. वे शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मुंगेर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समिति में पैसे की कमी नहीं है. जो राशि विभिन्न मदों में उपलब्ध है उसे खर्च किया जाय. अस्पताल में रोगियों के लिए सभी प्रकार की दवाएं तत्काल उपलब्ध हो. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ की खिंचाई करते हुए इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि आइसीयू के बिना चालू हुए ही वहां दर्जन भर नर्स व एएनएम ड्यूटी कर रही है. उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि चिकित्सक, नर्स, एएनएम को आवश्यकता अनुसार जरूरत के जगहों पर लगायें. ऐसा नहीं हो कि बिना काम के ही ड्यूटी हो रहा हो. उन्होंने कहा कि तारापुर प्रखंड के बिहमा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन कर महीनों से पड़ा हुआ है. जिसका उपयोग नहीं हो रहा. इस लिए 15 दिनों के अंदर उस अस्पताल को चालू किया जाय तथा रोगियों के लिए ओपीडी की सेवा बहाल हो. जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि समय पर धातृ महिलाओं को राशि मिलनी चाहिए. साथ ही मानदेय पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी नियमित रुप से राशि मिले. बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. ———————-बॉक्स ————-विद्यालय में शिक्षक व छात्रों की स्थिति हो सुनिश्चित मुंगेर : जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विद्यालय में शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय. इसके लिए शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारी लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें. एक दिन में एक विद्यालय का दो या तीन बार निरीक्षण सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विद्यालयों में मिनिमम वेसिक फेसलिटी के तहत शौचालय, पेयजल व बिजली की सुविधा विद्यालयों को उपलब्ध करायी गयी है. अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों का दायित्व है कि वे उसकी उपयोगिता तथा उसका रखरखाव करें. उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया कि संबंधित विद्यालय के थाना द्वारा प्रतिदिन उस विद्यालय का निरीक्षण किया जाय. साथ ही विद्यालय में एक रजिस्टर का संधारण हो जिस पर प्रतिदिन संबंधित पुलिस अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अपनी हाजिरी बनायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय और उन्हें आइरन, कैल्सियम की दवा उपलब्ध करायी जाय.
BREAKING NEWS
अस्पताल में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें : डीएम
अस्पताल में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें : डीएम 15 दिनों के अंदर तारापुर के बिहमा में प्रारंभ करें ओपीडी सेवा फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते डीएम प्रतिनिधि, मुंगेर ————जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement