मुंगेर : शहर के मोगल बाजार सोनार पट्टी के समीप गुरुवार की देर रात एक ऑटो ने विद्युत ट्रांसफॉर्मर में टक्कर मार दी. जिसके कारण ऑटो में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार दलहट्टा निवासी ऋषिकेश प्रसाद सिंह, उसके पुत्र आनंद शंकर सिंह, वासुदेवपुर निवासी प्रमोद कुमार सिन्हा एवं वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश यादव जमालपुर से ऑटो रिजर्व कर अपने-अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान मोगल बाजार सोनार पट्टी के समीप सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में तेज रफ्तार से जा रही ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी.
जिसमें ऋषिकेश प्रसाद सिंह, आनंद शंकर सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं ओमप्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो की टक्कर लगने की आवाज सुन कर आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भरती कराया. वहीं ऑटो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.