10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिचेतना सतर्कता सप्ताह पर अधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ

मुंगेर : सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के तहत बुधवार को समाहरणालय मुंगेर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने लोक सेवकों को पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया तथा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करने की बात कही. उन्होंने […]

मुंगेर : सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के तहत बुधवार को समाहरणालय मुंगेर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने लोक सेवकों को पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया तथा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करने की बात कही.

उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ‘ हम, भारत के लोक सेवक सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे. हम यह प्रतिज्ञा भी करते हैं कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करेंगे.

हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे. हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनायेंगे तथा अपने देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे. हम अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे ‘ की शपथ दिलायी. इस मौके पर उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा, एनइपी निदेशक अमजद अली, डीआरडीए के निदेशक जैनेंद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता प्रतिभा कुमारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें