मुंगेर : दुर्गापूजा के मौके पर सदर प्रखंड में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन का आयोजन किया गया. कहीं भक्ति जागरण तो कहीं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. वहीं कई जगहों पर समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार करने के लिए नाटक का भी मंचन किया गया.
श्रीश्री 108 सिद्धि दात्री दुर्गापूजा समिति गढ़ीरामपुर द्वारा सप्तमी की संध्या स्थानीय कलाकार फणीभूषण महंत एवं ग्रुप द्वारा भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने गणेश वंदना ‘ तेरी जय हो गणेश ‘ से कार्यक्रम की आगाज की. जिसके भगवान राम, कृष्ण, शंकर, माता भवानी व अन्य देवताओं के लिए एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किये.
उनके द्वारा गाये गये भजन ‘ निर्बल होकर जब कोई प्रभु को पुकारा है, फिर कौन बिगाड़ेगा जब राम सहारा है ‘ सुन कर उपस्थित श्रद्धालु गदगद हो गये. वहीं अष्टमी व नवमी के उपलक्ष्य में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कोलकाता म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार निर्मल सक्सेना ‘ जय गणेश -जय गणेश ‘ भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं गायिका मुस्कान ने ‘ मैया के मन भावे लाली चुनरिया ‘ गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया.
भाव नृत्य पर मिस पूजा, मिस रूपा, मिस राधिका, मिस रानी ने श्रद्धालुओं को खूब थिरकाया. विजयादशमी के दिन नवयुवक संघ गढ़ीरामपुर द्वारा नाटक ‘ जुल्म का पाश्चाताप ‘ का मंचन किया गया. इस नाटक के माध्यम से भ्रष्ट सरकारी अफसरों पर चोट किया गया. नाटक में संजय चौधरी ने जमींदार, शालीग्राम सिंह ने जमींदार के प्यादा, नित्यानंद सिंह के गरीब किसान, रामाधार सिंह ने घुसखोर इंस्पेक्टर का किरदार निभाया. नाटक का निर्देशन शालीग्राम राय एवं मंच संचालन मुकेश चौधरी ने किया.