19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11. चुनाव की खबरें :-

11. चुनाव की खबरें :- जुगाड़ गाड़ी पर ढोयी गयी महिलाएं फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : वोट के लिए जाती महिलाएं मुंगेर : मतदान केंद्र पर महिलाओं को ले जाने के लिए जुगाड़ गाड़ी का सहारा लिया गया . विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं को पहुंचाने का काम जुगाड़ वाहन से किया […]

11. चुनाव की खबरें :- जुगाड़ गाड़ी पर ढोयी गयी महिलाएं फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : वोट के लिए जाती महिलाएं मुंगेर : मतदान केंद्र पर महिलाओं को ले जाने के लिए जुगाड़ गाड़ी का सहारा लिया गया . विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं को पहुंचाने का काम जुगाड़ वाहन से किया गया. जिसके कारण चुनाव में महिलाओं की भागीदारी हो सकी. क्योंकि कई ऐसे जगहों पर मतदान केंद्र बनाया गया.जो गांव से काफी दूर था. जहां जाने के लिए वाहन की जरूरत पड़नी ही थी. जबकि चुनाव को लेकर वाहन परिचालन पर पूर्ण रुपेण बंदी था. यहीं कारण रहा कि जुगाड़ गाड़ी का सहारा महिला मतदाताओं को पहुंचाने के लिए लिया गया. ———————— 4 बजे से ही पहुंचने लगे इवीएम फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : डीजे कॉलेज इवीएम जमा कराने की लगी होड़ मुंगेर : शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद पीसीसीपी की टीम द्वारा इवीएम मशीन आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया. जमालपुर विधानसभा में मतदान 3 बजे संपन्न हो गया. इवीएम को सील कर पीसीसीपी द्वारा 4 बजे से स्ट्रांग रूम परिसर में पहुचने लगे. जमालपुर से सबसे पहले इवीएम पहुंचना प्रारंभ हो गया. धरहरा एवं खड़गपुर से भी 6 बजे के बाद इवीएम मशीन पहुंचने लगा. देर रात तक इवीएम जमा होने का सिलसिला जारी रहा. ————————–मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार जमालपुर : नौवागढ़ी मसजिद के निकट भी सुरक्षा बलों का ग्रामीणों ने विरोध किया. वहां डियूटी पर तैनात एएसआइ उपेंद्र कुमार एवं उनके साथ के चार जवानों के साथ काफी देर तक बकझक होता रहा. ग्रामीणों की शिकायत थी कि सड़कों पर चलने वाले वाहनों को रोके जाने से सीधे सीधे उनके प्रत्याशी के मतदाताओं पर असर पड़ रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारी का कहना था कि मतदान को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों को वाहन से ढोने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान के दिन अनधिकृत वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है. तंबाकू व एंड्रॉयड फोनजमालपुर : कई मतदान केंद्र पर धूम्रपान व तंबाकू निषेध के आदेश की धज्जियां उड़ते रहा. वहीं कई मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों को फेसबुक व वाटसअप में उलझा देखा गया. पाटम उच्च विद्यालय में एक सुरक्षाकर्मी ने स्वयं ही तंबाकू तैयार की तथा उसे वहां कार्यरत एक वरीय मतदान कर्मी को दिया. मीडिया कर्मियों द्वारा ऐसा मना करने पर कहा सुबह से काम पर हूं, कुछ तो रिलैक्स हो जाऊं.—————————-कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का था इंतजामजमालपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जमालपुर के कुल 292 मतदान केंद्रों में से 126 नक्सल प्रभावित होने के कारण ऐसे केंद्रों पर विशेष चौकसी बरती गई. नक्सल प्रभावित जमालपुर के 15 केंद्रों सहित धरहरा प्रखंड के ऐसे केंद्रों पर मतदान केंेद्र की छतों से भी सुरक्षाकर्मियों ने पैनी नजर बनाये रखी थी. इसके साथ ही चार पहिया वाहनों के साथ ही मोटर साइकिल से भी लगातार पेट्रोलिंग किया जाता रहा. सुरक्षाकर्मियों को मोर्टार लांचर एवं बम रोधी वाहन सहित अन्य अत्याधुनिक हथियारों से लैस रखा गया था. —————————नि:शक्त व बुजुर्ग भी पहुंचे केंद्र परजमालपुर : मतदान को लेकर नि:शक्त एवं बुजुर्गों में भी खासा उत्साह बना रहा. नौवागढ़ी में वर्तमान रूप से निवास करने वाले नि:शक्त तारणी चौरसिया ट्राइ-साइकिल से चल कर अपना वोट देने अहरा पाटम जा रहा था. उसने बताया कि वह पहले पाटम में ही रहता था. अब नौवागढ़ी में रहता है. परंतु वोट देना तो जरूरी है. दूसरी ओर मध्य विद्यालय बंगलवा के बूथ संख्या 72 में 85 वर्षीया निर्मला देवी को उसका नाती साइकिल पर बिठा कर ला रहा था. वृद्धा ने कहा पता नहीं आगामी चुनाव में वोट दे पाउंगी या नहीं. ————————–वोट से रहे वंचित जमालपुर : सरकार के लाख प्रयास के बावजूद कई वोटर इस बार भी विधान सभा चुनाव में अपने मतों का प्रयोग नहीं कर पाया. बंगलवा निवासी गरीब यादव की पत्नी सीता देवी बूथ संख्या 74 पंचायत सरकारी भवन में वोट देने पहुंची थी. जहां उसे बताया गया कि उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. सीता देवी ने अपना वोटर कार्ड दिखाते हुए बताया कि उसने एमपी इलेक्शन में अपना मत दिया था. इस बार उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. वहीं के स्व छोटे लाल के पुत्र देवानंद पासवान की भी ऐसी ही शिकायत थी. उन्होंने भी अपना वोटर कार्ड दिखाया तथा बताया कि उसका नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं है. उसने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा उसी की तरह लगभग दो सौ से अधिक वोटरों का नाम दुर्भावना से ग्रस्त हो कर कटवा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें