27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर जिले में मतदान आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

मुंगेर : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को मुंगेर जिले के मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. जिले के कुल 8,96,874 मतदाता 867 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिसके तहत जहां जिले के […]

मुंगेर : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को मुंगेर जिले के मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. जिले के कुल 8,96,874 मतदाता 867 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चुनाव को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिसके तहत जहां जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिटरी फोर्स तैनात किये गये हैं. वहीं पूरे जिले को 59 सेक्टरों में बांट कर सभी सेक्टरों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है.

चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जा रहे थे. ताकि शत-प्रतिशत लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करे इसके लिए हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि मतदान को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों को जहां अर्धसैनिक बलों के हवाले किया गया है. वहीं जंगल, पहाड़ व दियारा क्षेत्र के लिए भी ठोस व्यवस्था की गयी है.

नक्सल प्रभावित जिले के 302 मतदान केंद्रों पर कुल सेक्शन 2/8 अर्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं. जबकि सामान्य बूथ पर 1/4 बल तैनात होंगे. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 60 मोटर साइकिल से पैट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. जहां अत्याधुनिक हथियार एके 47 से लैस जवान पहाड़ की तराई के इलाके में पैट्रोलिंग करेंगे.

धरहरा के पहाड़ी क्षेत्र में 100 सैप के जवानों को लगाया गया है. दियारा में 39 मतदान केंद्र पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मुंगेर जिले के सदर व बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 39 मतदान केंद्र दियारा क्षेत्र में हैं. जहां सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. गंगा के दियारा क्षेत्र में पड़ने वाले जनमडिग्री, कुतलुपुर, हरिणमार, झौवाबहियार, बिंदा दियारा के इलाके में मोटर वोट व नाव से पैट्रोलिंग की जायेगी.

जबकि दियारा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक यूनिट घुड़सवार बल को लगाया गया है. यहां एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है. हेलीकॉप्टर से होगी पैट्रोलिंग जिले के नक्सल प्रभावित जमालपुर एवं तारापुर विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुंगेर जिले के धरहरा, खड़गपुर, टेटियाबंबर एवं संग्रामपुर प्रखंड का कुछ इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जहां मतदान के दौरान सुरक्षा को देखते हुए हेलीकॉप्टर से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही जिले को चार सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध कराया गया है. ताकि वैसे क्षेत्र जहां मोबाइल टावर काम नहीं करता है वहां सेटेलाइट के माध्यम से संचार व्यवस्था को बनाये रखा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें