7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही चिकित्सक के भरोसे चला जीओपीडी

मुंगेर : सदर अस्पताल में विभिन्न ओपीडी के दौरान चिकित्सक रजिस्टर पर तो ड्यूटी कर रहे होते हैं, किंतु मरीजों के इलाज के लिए वे ड्यूटी पर मौजूद नहीं होते. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जीओपीडी में थे एक ही चिकित्सक. गुरुवार को संध्या कालीन ओपीडी के दौरान जीओपीडी […]

मुंगेर : सदर अस्पताल में विभिन्न ओपीडी के दौरान चिकित्सक रजिस्टर पर तो ड्यूटी कर रहे होते हैं, किंतु मरीजों के इलाज के लिए वे ड्यूटी पर मौजूद नहीं होते.

जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जीओपीडी में थे एक ही चिकित्सक. गुरुवार को संध्या कालीन ओपीडी के दौरान जीओपीडी में मात्र एक ही चिकित्सक थे. जबकि इस ओपीडी में दो चिकित्सक को ड्यूटी पर लगाया गया था.
बाहर के डिसप्ले बोर्ड पर संध्या 4 बजे से 6 बजे की जीओपीडी ड्यूटी के लिए डॉ रामप्रीत सिंह एवं डॉ रमण कुमार का नाम लिखा हुआ था. जिसमें सिर्फ डॉ रामप्रीत सिंह ही ड्यूटी पर तैनात थे. उनसे जब पूछा गया कि एक और चिकित्सक कहां हैं, तो उन्होंने बताया कि पता नहीं बाहर में कहीं होंगे.
परेशान हो रहे थे रोगी
जीओपीडी में इलाज कराने पहुंचे दूर. दराज के मरीज खासे परेशान हो रहे थे. मरीजों की लाइन काफी लंबी लगी हुई थी. सभी एक दूसरे को धक्का देकर जल्दी से चिकित्सक के पास पहुंचना चाह रहे थे.
वहीं इमरजेंसी वार्ड में भी इलाज कराने पहुंचे मरीज चिकित्सक को ढूंढ़ने में लगे हुए थे. मरीजों का भीड़ उग्र न हो इसके लिए अकेले डॉ रामप्रीत सिंह मरीजों के पुरजे पर दवाइयां लिखे जा रहे थे.
ऐसे में तो दम तोड़ दे मरीज. शाम 4:20 बजे अपनी छह साल की बच्ची का इलाज कराने पहुंचे छोटी केलाबाड़ी निवासी सुंदर कुमार इमरजेंसी के चिकित्सक को ढूंढ़ रहे थे. उनकी बच्ची के पैर में गहरा चोट लगा था. लगभग 20 मिनट तक इंतजार करने के बाद वे अपनी बच्ची का इलाज कराने निजी क्लिनिक चले गये.
कासिम बाजार निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उन्हें उल्टी व दस्त हो रहा है. वे शाम 4:30 बजे से ही इमरजेंसी वार्ड में बैठी हुई है. किंतु आधा घंटा बीत जाने के बाद भी चिकित्सक का कोई अता पता ही नहीं है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि चिकित्सक ड्यूटी पर ही होंगे. हो सकता है वार्ड में किसी मरीज को देखने गये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें