मुंगेर : जिले के सदर प्रखंड के कुतलुपुर गांव में सोमवार को आटा चक्की में हुए ब्लास्ट में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. विस्फोट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को बेगूसराय और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक आटा चक्की में विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ है. आटा चक्की से गेंहूं पीसने के दौरान जोरदार विस्फोट हो गया जिससे आसपास खड़े लोग इसकी चपेत में आ गये. चक्की में लगे पत्थर के पिहए कई टुकड़ों में टूट कर बिखर गए. इसकी चपेट में आने से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया.