10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी जमीन पर सड़क निर्माण रोकने पर मुंशी ने दिया धमकी

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के अग्रहण पंचायत अंतर्गत बन रहे सठबिग्घी से मंझगांय तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क निर्माण के लिए निजी जमीन को अधिकृत करने के दौरान एक व्यक्ति ने निजी जमीन पर निर्माण कार्य का विरोध किया. जिस पर निर्माण कार्य में लगे एजेंसी के मुंशी ने जमीन मालिक को […]

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के अग्रहण पंचायत अंतर्गत बन रहे सठबिग्घी से मंझगांय तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क निर्माण के लिए निजी जमीन को अधिकृत करने के दौरान एक व्यक्ति ने निजी जमीन पर निर्माण कार्य का विरोध किया. जिस पर निर्माण कार्य में लगे एजेंसी के मुंशी ने जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी दे डाली. इस संबंध में शिवनंदन सिंह ने शामपुर सहायक थाना में मुंशी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि सठबिग्घी से मंझगाय कुम्हार टोला तक बन रहे सड़क का शिवनंदन सिंह और मोती सिंह ने विरोध किया. उन्होंने मुंशी से कहा कि वह जमीन उनकी है और निजी जमीन पर सड़क नहीं बनाने देंगे. इसी पर मुंशी ने उनके भाई रामगुलाम सिंह के घर गया और उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज की और जान मारने की धमकी दी. शिवनंदन सिंह ने आयुक्त व डीएम से लिखित शिकायत की गयी है. साथ ही थाना में उक्त मुंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें